Last Updated:February 09, 2025, 16:15 ISTMeerut News : शताब्दी नगर, मेरठ में दूसरा नमो भारत स्टेशन होगा जो नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों की सेवाएँ प्रदान करेगा, जिससे यह एक प्रमुख ट्रांसिट हब बनेगा. यह स्टेशन दिल्ली और मोदीपुरम, दोनों ओर निर्बाध कनेक…और पढ़ेंदिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाइलाइट्समेरठ में नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ।शताब्दी नगर स्टेशन प्रमुख ट्रांजिट हब बनेगा।61 किमी की यात्रा का समय 45 मिनट से कम होगा।मेरठ. दिल्ली, गाज़ियाबाद और मेरठ के बीच बन रहे भारत के पहले नमो भारत कॉरिडोर को शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, एनसीआरटीसी ने आज, 9 फरवरी 2025 से मेरठ साउथ और मेरठ के शताब्दी नगर के बीच के अतिरिक्त 6 किलोमीटर के सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया है. इससे नमो भारत ट्रेनें मेरठ शहर के केंद्र के और करीब आ जाएंगी. ट्रायल के दौरान, सिविल संरचना की जांच के लिए नमो भारत ट्रेनों को मैन्युअल रूप से चलाया जाएगा.
इस प्रक्रिया में, एनसीआरटीसी ट्रेन के प्रदर्शन और सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी), ओवरहेड सप्लाई सिस्टम आदि के साथ इसके समन्वय को परखेगा. जैसे-जैसे परीक्षण आगे बढ़ेंगे, हाई-स्पीड टेस्ट सहित व्यापक ट्रायल रन किए जाएंगे. 6 किलोमीटर के इस अतिरिक्त खंड में शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन के अलावा परतापुर और रिठानी के दो मेट्रो स्टेशन भी होंगे. इस खंड के शुरू होने के बाद नमो भारत ट्रेनें यात्रियों को न्यू अशोक नगर और शताब्दी नगर के बीच तेज़ और कुशल यात्रा का विकल्प देंगी, जिससे 61 किलोमीटर की यात्रा का समय 45 मिनट से भी कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जीजा को खुश करना चाहती थी साली, मौज-मौज में किया ऐसा काम, पीछे पड़ गए SP
मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी चल रहाइस बीच, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल तक के खंड में मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी चल रहा है. भारत में पहली बार नमो भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही मेरठ में स्थानीय मेट्रो का संचालन किया जाएगा. मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 5 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है. इसके लिए 3 भूमिगत स्टेशन समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें: विदेशी मैम पर आया छोरे का दिल, तोड़ दी सरहद की दीवार, बना डाला ठेठ बिहारन, मांग में भरा सिंदूर
सभी स्टेशनों पर सिविल निर्माण का काम लगभग पूराप्रोजेक्ट की निर्धारित समय सीमा के अनुसार, मेरठ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सिविल निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और स्टेशन आकार लेने लगे हैं. परतापुर और रिठानी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास का काम अंतिम चरण में है और फिनिशिंग का काम चल रहा है. शताब्दी नगर स्टेशन तक प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जा चुके हैं. मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल के भूमिगत स्टेशनों पर भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और फिनिशिंग का काम जारी है.
नमो भारत ट्रेन सेवाएँ 55 किमी के खंड में चल रहीवर्तमान में, नमो भारत ट्रेन सेवाएँ न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के खंड में चल रही हैं, जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के 11 स्टेशन शामिल हैं. मेरठ साउथ से शताब्दी नगर सेक्शन के शुरू होने के साथ, कॉरिडोर का विस्तार 61 किलोमीटर में हो जाएगा, जिसमें 12 नमो भारत स्टेशन शामिल होंगे.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 09, 2025, 16:15 ISThomeuttar-pradeshआई खुशखबरी, मेरठ साउथ-शताब्दी नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू