गोरखपुर. अक्सर फिल्मों में आपने देखा होगा कि प्यार में नाकामी पर लोग कई बार अजीबो-गरीब हरकत करने लगते हैं. जैसा की आप लोगों ने भूल भुलैया मूवी में देखा होगा कि किस तरह अपने प्यार को पाने के लिए घर में भूत होने का नाटक करती है. कुछ इसी तरह का वाक्या गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ है. जहां रात में युवती ‘भूत’ बनकर परिजनों को परेशान कर रही थी. घर में युवती भूत बनकर तोड़फोड़ करती और काफी शोर मचाती थी. युवती की अजीब हरकत को काबू में करने को लेकर झाड़-फू्ंक भी किया जाता था, लेकिन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा युवती की हरकतों का सच बताए जाने से परिजन भी हैरान हैं.
गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र का एक ‘भूत’ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में काबू में आ गया. इसके कारण एक परिवार पिछले आठ महीने से परेशान था. परिवार में अजब-गजब घटनाएं हो रही थीं. रात को किचन के बर्तन टूटे मिलते. घर की खिड़कियों के शीशे टूट जाते. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर पंक्चर हो जाते. आधी रात को छत से आवाजें आतीं. परिवार की युवती ही ये सब हरकतें कर रही थी.
विकास को 7 बार किस सांप ने काटा? सामने आई सच्चाई, अफसरों ने सुलझाई सच और झूठ की पहेली
बिगड़ने लगी तबीयतइस दौरान युवती की तबीयत भी बिगड़ने लगी. वह अनाप-शनाप बोलने लगी. शाम होते ही उसका व्यवहार बदल जाता. परिजनों को लगा कि उस पर जिन्न का साया है. ऐसे में परिवार ने झाड़-फूंक कराई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में तीन महीने से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों को अब जाकर उसके मर्ज का पता चला है.
प्रेम का था चक्करगौरतलब है कि पीड़िता अल्पसंख्यक परिवार की है. परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई भी है. पीड़िता युवती रिश्तेदारी के एक युवक से प्रेम करती थी और उससे निकाह करना चाह रही थी. जबकि युवती का भाई को भी रिश्तेदारी के एक युवती से इश्क हो गया. हैरानी इस बात की है कि परिवार ने जहां बेटे के रिश्ते को मंजूर कर लिया, निकाह की बात चल रही है. लेकिन बेटी के इश्क पर परिवार ने ऐतराज जताते हुए उसकी शादी से इंकार कर दिया.
योगी राज में सामूहिक धर्म परिवर्तन, मौलाना तौकीर रजा ने किया ऐलान, कहा-इस तारीख को कराएंगे निकाह
शरीर में होने लगती थी ऐंठनइस मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आमिल हयात खा ने बताया परिवार के इंकार के बाद युवती को तगड़ा मानसिक आघात लगा है. वह डिसोसिएशन की शिकार हो गई है. यह एक मानसिक बीमारी है. उसके शरीर में ऐंठन होने लगती है. दिमाग में फितूर भर जाता है. ऐसी स्थिति में मरीज को अजीब हरकतें करने में मजा आता है. फिलहाल मेडिकल कालेज में इलाज के साथ ही युवती की काउंसलिंग भी की जा रही है. इससे युवती का व्यवहार समान्य होता दिख रहा है.
Tags: Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 22:11 IST