मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आधी रात को अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर में ट्रक घुसा हुआ है. इस हादसे में घर में सो रहे चार लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई. आनन-फानन में लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उन्हें सैफई स्थित मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रात में ही हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. ट्रक शहर मैनपुरी से कुरावली की तरफ जा रहा था.
घटना जिले के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज की है, जहां सड़क किनारे बने मकान में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया. ट्रक के टकराते ही घर मे सो रहे लोग चीखने लगे. वहीं आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग घर से बाहर गये. आनन-फानन में घर के अंदर के लोगों को बाहर निकाला. आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जाम खुलवाया.
वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा NH-76 के बांदा-अतर्रा सड़क पर हुआ है. यह टक्कर कार और ऑटो के बीच हुई है. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. इलाज के दौरान केसरी नाम की महिला और नत्थू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. बाकी 8 घायलों का उपचार किया जा रहा है, जिसमें से 2 कि हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना बांदा-इलाहाबाद मार्ग में गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है.
.Tags: Mainpuri News, Road accident, UP newsFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 10:07 IST
Source link