आ गई तारीख… BCCI देरी से करेगा टीम इंडिया का ऐलान, वीकेंड पर रहें तैयार| Hindi News

admin

आ गई तारीख... BCCI देरी से करेगा टीम इंडिया का ऐलान, वीकेंड पर रहें तैयार| Hindi News



Champions Trophy India Squad: अगले महीने शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय फैंस टीम इंडिया के स्क्वाड को जानने के लिए बेताब हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसके लिए और भी इंतजार करा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला था कि बीसीसीआई 12 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर देगा. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी स्क्वाड के ऐलान में देरी होने की संभावना है. 
12 जनवरी तक करना था ऐलान
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद 6 जनवरी को वनडे सीरीज का आगाज होगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड के ऐलान में बीसीसीआई देरी कर सकता है. उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति आईसीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनंतिम टीम का ऐलान कर देगी. लेकिन अब वे इसे आगे बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.
कब होगा स्क्वाड का ऐलान?
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए बीसीसीआई द्वारा आईसीसी से ऐलान के लिए वक्त मांग सकता है. क्रिकबज के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की अनंतिम टीम और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हफ्तेभर के बाद हो सकता है. टीम का ऐलान 18-19 जनवरी के आसपास की जाएगी. 
ये भी पढ़ें… 4000 रन पूरे… मैच भी जीता, लेकिन स्मृति मंधाना के मन में रह गई कसक, मैच के बाद किया खुलासा
टी20 के लिए जल्द होगा ऐलान
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि टी20 सीरीज के लिए जल्द ही बोर्ड ऐलान कर सकता है. इसमें अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे. जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं है. दोनों ही प्लेयर्स रेस्ट पर रहेंगे. वहीं, स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे स्क्वाड में शामिल करने की संभावना है.



Source link