आ गई खुशख़बरी! 593KM लंबा गंगा एक्सप्रेसवे इस माह से होगा चालू, 12 जिलों की बदलेगी किस्मत

admin

आ गई खुशख़बरी! 593KM लंबा गंगा एक्सप्रेसवे इस माह से होगा चालू, 12 जिलों की बदलेगी किस्मत

मेरठ. कुम्भ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का तोहफा मिल जाएगा. मेरठ से प्रयागराज जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि टाइम लाइन के हिसाब से कार्य चल रहा है. दिसम्बर तक मेरठ के क्षेत्र में कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इससे आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्‍थानीय लोगों को बड़ी सुविधाएं मिलेंगी.  इंडस्ट्रियल कॉरीडोर की ज़मीन का अधिग्रहण भी साठ फीसदी तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से बहुत सहूलियत मिलेगी. डीएम दीपक मीणा ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे की मॉनिटरिंग लगातार हो रही है.

पश्चिम को पूरब से जोड़ने वाले इस वे को लेकर स्थानीय निवासी बेहद ख़ुश हैं. योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किमी है. मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे को 2025 में होने वाले कुंभ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो सकेगी. इस 594 किमी गंगा एक्सप्रेसवे जनपद मेरठ से शुरु होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज पर समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें: Kaushambi News: ‘मुझसे दो बार की शादी, अब इरादे बदले’, पत्‍नी ने रो-रोकर बताई सिपाही पति की करतूत, अफसर हैरान

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ भी होगीइस एक्सप्रेसवे पर दो महत्वपूर्ण नदियों गंगा एवं रामगंगा पर पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी विकसित की जानी है. गंगा एक्सप्रेसवे पर कुल 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवर ब्रिज बनेंगे.

ये भी पढ़ें: Amethi Murder Case: चंदन का बचना नामुमकिन, अब तो सीएम योगी ने भी कह दिया, सुनील के पिता से की मुलाकात

आर्थिक उन्नति के लिए भी मददगार साबित होगागौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास और राज्य के नागरिकों की आर्थिक उन्नति के लिए भी मददगार साबित होगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. गंगा एक्सप्रेस वे के मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे. इसके अलावा 12 अतिरिक्त रैम्प टोल प्लाजा होंगे. इसके तैयार होने के बाद मेरठ और प्रयागराज के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच 11 घंटे के बजाय सिर्फ 8 घंटे में सफर पूरा होगा. गंगा एक्सप्रेसवे पर अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा तय की गई है.
Tags: Delhi Meerut Expressway, Ganga Expressway, Kumbh Mela, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 23:37 IST

Source link