सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वाराणसी के ज्ञानवापी में लगभग 31 साल बाद व्यास जी के तहखाना में पूजा आराधना शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं आधी रात को जिला प्रशासन ने जैसे ही बैरिकेडिंग हटाया वैसे ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने वाले मुख्य पुजारी आचार्य गणेश्वर शास्त्री ने 31 साल बाद ज्ञानवापी में पूजा आराधना शुरू की. इसके बाद पूरे देश के साधु-संतों में अलग ही उत्साह दिख रहा है. पूरा देश जहां प्रभु राम की भक्ति में लीन नजर आ रहा है तो वहीं अब हर तरफ शिव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं.
इतना ही प्रभु राम के विराजमान होने के 11 दिन बाद ही काशी में भोलेनाथ की पूजा आराधना शुरू हो गई है. वहीं अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम इसे चमत्कार बता रहे हैं. इतना ही नहीं बीते 1 साल पहले अयोध्या की ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने एक भविष्यवाणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे उसके बाद देश में कई सारे चमत्कार देखने को मिलेंगे. हालांकि धार्मिक दृष्टि से यह माना जाए कि इसे चमत्कार ही कहेंगे जहां पूरा देश प्रभु राम की भक्ति में लीन था तो वहीं अचानक 11 दिन बाद काशी में भोले की जय जयकार सुनाई दे रही है.
देश में कई सारे चमत्कार देखने को मिलेंगेअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व ही हमने कहा था जिस दिन प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे उसके बाद देश में कई चमत्कार देखने को मिलेंगे. उसी दिन से भारत अपने सांस्कृतिक गौरव को पुनर्स्थापित करेगा और प्रभु राम के विराजमान होने के 11वें दिन ही काशी में भगवान भोले ने रूद्र रूप दिखाते हुए और अर्ध रात्रि में पूजन शुरू हो गया है. आने वाले 1 वर्षों में भारत एक नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगा और इतना ही नहीं आने वाले 2 वर्षों में भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया में नंबर एक बनेगा. आने वाले 2 वर्षों में काशी और मथुरा में भी मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.
.Tags: Gyanvapi Masjid Controversy, Ram MandirFIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 15:28 IST
Source link