पप्पू पाण्डेय/ अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले जायस कोतवाली क्षेत्र के अमिया गांव में रविवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मार-पीट हो गई. चीख-पुकार पर ग्रामीण जब तक बीच-बचाव करते तब दोनों पक्षों की तरफ के लोगों को चोट ल चुकी थी. वहीं विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से तीन की हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. विवाद के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबितक जायस कोतवाली क्षेत्र के सराय महेशा गांव में रविवार को अनवर व इस्लाम के बीच मामूली विवाद देखते- देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हुई मार-पीट के दौरान चीख-पुकार सुन इक्कठा हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना जायस कोटवाली पुलिस को देते हुए बीच-बचाव की कोशिश की. ग्रामीण जब तक बीच बचाव करते तब तक एक पक्ष के अनवर, सुल्तान, सलमान, अलीम रजा इसहार और फुजैल तो दूसरे पक्ष के इस्लाम, बबलू व फूलजहां घायल हो गए
वहीं सूचना के बाद गांव पहुंची जायस कोतवाली पुलिस ने सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां से अनवर, सुल्ताना व सलमान की हालात नाजुक देख पहले गौरीगंज मलिक मोहम्मद जायस जिला चिकित्सालय जहां ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के बाद एक पक्ष के इसहाक ने नसीम, लाल बाबू, जब्बार, मुंशीर, सहामत समेत आठ लोग फरसा भाला लाठी डंडों कुल्हाड़ी से लैस होकर पहुंचे पिटाई करने का एफआईआर दर्ज करायी. दूसरे पक्ष के इस्लाम ने तहरीर देकर इसहाक समेत उनके परिवार के पांच लोगों पर पिटाई करने का एफआईआर दर्ज कराया. एफआईआर दर्ज करने के बाद जायस पुलिस जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई में जुटी है. वहीं जायस कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Amethi news, Amethi News Today, Amethi PoliceFIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 22:31 IST
Source link