A 25 year old dancer dies after eating mislabelled cookie | लापरवाही: गलत लेबलिंग से गई जान, कुकीज खाने से हुई 25 वर्षीय डांसर की मौत

admin

A 25 year old dancer dies after eating mislabelled cookie | लापरवाही: गलत लेबलिंग से गई जान, कुकीज खाने से हुई 25 वर्षीय डांसर की मौत



न्यूयॉर्क में एक लोकप्रिय सुपरमार्केट से खरीदे गए गलत लेबल वाली कुकीज (बिस्किट) खाने से एक प्रोफेशनल डांसर की मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय ओर्ला बैक्सेंडेल ने एक फेमस सुपरमार्केट से एक वेनिला फ्लोरेंटाइन कुकी खरीदा और फिर उसे खाने के बाद वह एनाफिलेक्टिक शॉक में चली गईं.
बताया जा रहा है कि ऑरला को मूंगफली से एलर्जी थी और कुकी में भी मूंगफली थी, जबकि प्रोडक्ट के लेबलमें मूंगफली का कोई जिक्र नहीं था. ऑरला ने यह कुकीज खाई और वह एनाफिलेक्टिक शॉक में चली गईं, बाद में उनकी मौत हो गई.सदमे में परिवारबुधवार को जारी एक बयान में ऑरला के परिवार के वकील मारिजो एडिमे ने कहा कि ऑरला का निधन कुकीज के सेवन से हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण हुआ, जिसमें बिना बताए मूंगफली थी. उन्होंने आगे कहा कि इस दुखद घटना के कारण कंपनी ने स्टोरों से वेनिला फ्लोरेंटाइन कुकीज को वापस ले लिया है. मारिजो ने कहा कि हमारा परिवार ओर्ला के इस असामयिक और दिल दहला देने वाले नुकसान से बेहद दुखी है. हम उम्मीद करते हैं कि इस घटना के परिणामस्वरूप बेहतर सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे और इस तरह की घटना किसी के साथ भी न हो.
सुपरमार्केट का दावा है कि थोक विक्रेता ने उन्हें वेनिला फ्लोरेंटाइन कुकीज में शामिल होने वाले तत्वों में बदलाव के बारे में सूचित नहीं किया. हालांकि, थोक विक्रेता कुकीज ने इन दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि सुपरमार्केट को ओर्ला की मौत से बहुत पहले बदलाव के बारे में सूचित किया गया था.
क्या सीख देती है ये घटनायह घटना इस बात को उजागर करती है कि गलत लेबलिंग फूड इंडस्ट्री में कितनी खतरनाक और जानलेवा हो सकती है. इस दुखद घटना से प्रभावित परिवार के लिए न्याय पाना बेहद महत्वपूर्ण है, साथ ही साथ फूड प्रोडक्ट्स की लेबलिंग में सख्ती और ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए.



Source link