नोएडा में ‘UP रेरा’ के तहत कई बिल्डरों की कुर्क संपत्ति की होगी ई-नीलामी, DM ने दिया आदेश

admin

नोएडा में 'UP रेरा’ के तहत कई बिल्डरों की कुर्क संपत्ति की होगी ई-नीलामी, DM ने दिया आदेश



नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जिलाधिकारी ने बिल्डरों की कुर्क की गई करीब 380 करोड़ रुपये की संपत्ति (Attached Property) की ई-नीलामी (E-Auction) करवाने के लिए आदेश दिया है. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ‘उत्तर प्रदेश रेरा’ के तहत रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के करीब 1400 करोड़ रुपये विभिन्न बिल्डर पर बकाया है. उन्होंने बताया कि दादरी और सदर तहसील की टीम अब तक करीब 400 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. लेकिन नीलामी न होने से बकाया रकम की वसूली नहीं हो पा रही है.
अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-नीलामी की मंजूरी दी थी जिसके बाद प्रशासन नीलामी कराने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नीलामी कराने के लिए जिला अधिकारी को अधिकृत किया है. शासन आदेश मिलने के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा करेगा. अब तक 44 बिल्डरों की 309 संपत्ति कुर्क की जा चुकी है और जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मार्च महीने में ही पहली नीलामी करा ली जाए.
कर्मचारी पानी के सोर्स को पता करने में जुटे हैंवहीं, कल खबर सामने आई थी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश (Supreme court order) के बाद सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech twin tower) को गिराने की कार्रवाई युद्धस्तर पर शुरू होने के साथ इसे तोड़े जाने के बीच एक अड़चन भी सामने आ गई है. दरअसल, ट्विन टावर के बेसमेंट में पानी भर रहा है. बेसमेंट में जेट पंप लगाकर कई बार पानी निकाला जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी पानी भर रहा है. समस्या ये भी है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने वाली कंपनी के इंजीनियर को पानी के सोर्स का ही पता नहीं चल रहा है. कर्मचारी पानी के सोर्स को पता करने में जुटे हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Noida news, Uttar pradesh news



Source link