डे-नाइट टेस्ट में सुरक्षा तोड़ जबरन मैदान में घुसे 3 लोग, विराट के साथ कर दी ये हरकत!| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु को मैदान पर खेला जा रहा है. ये मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है इस वजह से यहां विराट कोहली को लेकर फैंस में एक नशा सा है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला. दरअसल मैदान की सुरक्षा तोड़कर कुछ लोग अंदर घुस आए. इस घटना को देख मैदान में खड़े सुरक्षाकर्मियों को सब संभालना पड़ा.
विराट के साथ की ये हरकत  
भारत और श्रीलंका के बीच डे नाइट के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए और उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया. यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे. स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन फैन खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे.
 
King Kohli Fans Mass 
3 Fans Jumped the Security Fence to meet their Idol @imVkohli  pic.twitter.com/T3vc4dnpqF
— Virat Kohli Trends (@TrendVirat) March 13, 2022
कोहली को लेकर फैंस में ‘नशा’
इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. फैंस ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा. फैंस की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए. सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को नियंत्रित करने में सफल रहे. मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था.
 
Virat Kohli asking security not to do anything against fans, nice gesture from Kohli. pic.twitter.com/tpfTPoafsf
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2022
टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन
भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु को मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच का आज दूसरा दिन है. श्रीलंका की पूरी टीम 109 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त बनाई. वहीं दूसरी पारी टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की. इस तरह श्रीलंका को ये मुकाबला जीतने के लिए पहाड़ जैसे 447 रनों के टारगेट का पीछा करना है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई टीम 28 रन पर एक विकेट को चुकी है. ये झटका उन्हें जसप्रीत बुमराह ने दिया. 
टीम इंडिया को बड़ी लीड
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 446 रनों की एक बड़ी लीड ले ली है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन एक बार फिर से श्रेयस अय्यर (67) ने ही बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की तेज पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित ने 46 और हनुमा विहारी ने 35 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल ने 22-22 रनों का योगदान दिया. 
बुमराह ने झटके 5 विकेट 
श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटक लिए हैं. उनके अलावा सभी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए हैं और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन बनाए. मैथ्यूज के अलावा निरोशन डिकवेला और अरविंदा डिसेलवा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच पर पकड़ बनाए रखी और श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई है. 




Source link