लखनऊ. यूपी चुनाव (UP Election Results) में जिन्हें हार मिली होगी उन्हें तो गम होगा ही, लेकिन उनके लिए ये चुनाव किसी मातम से कम नहीं होगा. दरअसल भाजपा के होते हुए उसकी प्रचंड लहर में भी डूब गये. हम बात कर रहे हैं योगी सरकार के उन मंत्रियों के बारे में जो पार्टी की तूफानी लहर के बीच चुनाव हार गये हैं. ऐसे कमनसीब मंत्रियों में कई बड़े नाम भी शुमार हैं.
हैरानी की बात है कि योगी कैबिनेट के कई मंत्री तो बाकायदा यूपी में अन्य कैंडिडेट के लिए प्रचार करने के लिए भी लगाए गए थे. जबकि इन मंत्रियों की हार की जमकर चर्चा हो रही है. इसमें योगी सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री, दो स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं.
1. केशव प्रसाद मौर्यपहले प्रदेश अध्यक्ष और फिर भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की हार यूपी चुनाव का सबसे बड़ा चौंकाने वाला सच रहा है. अपने गृह जनपद कौशाम्बी की सिराथू सीट से मंझे हुए राजनेता केशव को एक नयी नवेली नेत्री ने शिकस्त दे दी. सपा पल्लवी पटेल पहली बार केशव को हराने का तमगा लेकर विधानसभा में पहुंचेंगी.
2. सुरेश राणागन्ना जैसे अहम विभाग में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेश राणा अपना चुनाव नहीं बचा पाये. पश्चिमी यूपी में चुनाव से पहले भाजपा विरोधी लहर चाहे जैसी दिखी हो, लेकिन नतीजों में पार्टी को कोई बड़ा नुकसान नहीं दिखा है. फिर भी सुरेश राणा पराजित हो गये.
3. मोती सिंहग्राम्य विकास के कैबिनेट मंत्री और सीनियर लीडर मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से हार गये. चुनाव से पहले ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि इनकी सीट फंसी हुई है. चंबल के डकैत ददुआ के भतीजे राम कुमार ने इन्हें मात दी है.
4. सतीश द्विवेदीसतीश द्विवेदी ने 2017 में सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से पुराने सपाई माता प्रसाद पांडेय को हराकर जो सुर्खियां बटोरी थी वो पांच साल में ही लुट गईं. योगी सरकार में उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्हें बेसिक शिक्षा में स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बनाया गया था. माता प्रसाद ने सतीश द्विवेदी से हार की कीमत चुका ली है.
5. उपेन्द्र द्विवेदीबलिया की फेफना सीट से खेल और युवा कल्याण में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री उपेन्द्र द्विवेदी ने नामांकन के दिन भागते-भागते पर्चा भरा था, लेकिन जीत की दौड़ वे नहीं लगा सके.
6. रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंहखाद्य और रशद में राज्यमंत्री धुन्नी भैया को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वे फतेहपुर की हुसैनगंज सीट से चुनाव लड़े थे.
7. आनन्द स्वरूप शुक्लाआनन्द स्वरूप शुक्ला का जब टिकट फाइनल हुआ तभी ये लग गया था कि शुक्ला चुनाव हार जायेंगे. उनकी मात में अहम भूमिका निभाई एक भाजपा विधायक ने ही. बलिया की बैरिया सीट से भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह का पार्टी ने इस चुनाव में टिकट काट दिया था. वे बागी होकर निर्दलीय लड़ गये. खुद तो नहीं जीत सके, लेकिन भाजपा के आनन्द शुक्ला को हरवा दिए.
8. चन्द्रिका प्रसाद उपाध्यायपीडब्ल्यूडी में राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय भी भाजपा की लहर का फायदा नहीं उठा सके. वे चित्रकूट से चुनावी मैदान में थे.
9. संगीता बलवंतयोगी सरकार में राज्यमंत्री संगीता बलवंत गाजीपुर सदर से चुनाव हार गयी हैं.
10. छत्रपाल गंगवारयोगी सरकार में राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार भी चुनाव हार गये हैं.
11. लाखन सिंह राजपूतयोगी सरकार में कृषि राज्यमंत्री रहे लाखन सिंह राजपूत भी अपना चुनाव नहीं बचा पाये हैं. औरैया जिले की दिबियापुर से लड़े लाखन सिंह को किस्मत ने मजे से धोखा दिया है. वे महज 473 वोटों से सपा के प्रदीप कुमार यादव से हारे हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Election Results: यूपी में BJP को मिली बड़ी जीत, फिर भी 11 मंत्री तूफानी लहर के साथ न बह सके, देखें लिस्ट
UP Election Result 2022: ‘बुलडोजर बाबा’ तो जीते ही औरों की भी किस्मत बदल दी, पढ़ें BJP के ऐसे ही नेता की कहानी
UP Results 2022 : यूपी की इन 7 सीटों पर बेहद कम रहा जीत-हार का अंतर, नोटा बना गेमचेंजर
UP Election Results: BJP की यूपी में फिर बनी प्रचंड बहुमत की सरकार, सीएम योगी के सामने होंगी ये 5 चुनौतियां
UP Election Results 2022: जानिए कौन हैं पल्लवी पटेल? डिप्टी सीएम केशव मौर्य को उनके घर में दी मात
UP Vidhan Sabha Result: लाख दांव-पेंच के बाद भी कैराना में नहीं खिल सका ‘कमल’, जानें वेस्ट यूपी की 10 सीटों का हाल
UP Election Results: अखिलेश यादव की पार्टी की हार से आहत युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
UP Election Result 2022: CM योगी आदित्यनाथ ने सभी जीते हुए विधायकों को दी बधाई, जताई यह इच्छा
यूपी में योगी आदित्यनाथ की बंपर जीत हुई तो पटना की सड़कों पर चलने लगे बुलडोजर, देखिये वीडियो
UP Results 2022: योगी सरकार 2.0 में आपको क्या-क्या मिलेगा पहले से ज्यादा, जानिए यहां
UP Chunav Result 2022: मुस्लिम बेल्ट में भी बीजेपी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, जानें कहां किसे मिली जीत
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: CM Yogi Adityanath, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Up election 2022 result, UP election results
Source link