मृतक व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता Manish Gupta Murder Case: कानपुर की प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या मामले में प्राभारी निरीक्षक जे एन सिंह और उपनिरीक्षक अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद म्रतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने सभी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में कानपुर की प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या मामले में रविवार को गोरखपुर पुलिस ने प्राभारी निरीक्षक जे एन सिंह और उपनिरीक्षक अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को एसआईटी को सौंप दिया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही म्रतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने फरार चल रहे जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगाई है.
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही म्रतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि दो आरोपियों को ही अभी तक गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाए. मीनाक्षी ने इस पूरे मुकदमे का ट्रायल कानपुर में कराने की मांग की है. मीनाक्षी का कहना है कि 4 साल के बेटे के साथ अपने पति को न्याय दिलाने की लड़ाई के लिए बार बार गोरखपुर जाने में खुद को सुरक्षित नहीं समझती हूं. उन्होंने घटना को याद कर कहा कि जब वो जानकारी के बाद गोरखपुर पहुंचीं थी तो उन्होंने बहुत सी मुसीबतों का सामना किया था. इसलिए अब दोबारा गोरखपुर नहीं जाना चाहती हूं.
मीनाक्षी गुप्ता ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. मीनाक्षी का कहना है कि जिस तरह उनके बेगुनाह पति की बेरहमी से हत्या की गई है इसके दोषी आरोपियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए तभी उन्हें न्याय मिलेगा. वहीं मृतक मनीष के पिता नंद किशोर ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करें. सभी को फांसी की सजा मिले, तभी उन्हें न्याय मिलेगा. नन्द किशोर ने कहा कि वह आखिरी दम तक बेटे को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link