Maharajpur Election Result Update: महाराजपुर सीट पर सतीश महाना की हैट्रिक जीत, सपा को भारी मतों से हराया

admin

Maharajpur Election Result Update: महाराजपुर सीट पर सतीश महाना की हैट्रिक जीत, सपा को भारी मतों से हराया



Maharajpur Election Result Update: कानपुर के महाराजपुर विधानसभा सीट (Maharajpur Assembly Seat) पर एक बार फिर भाजपा के सतीश महाना (BJP Candidate  Satish Mahana) ने जीत दर्ज की है. यह उनके जीत की हैट्रिक है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के फतेह बहादुर सिंह (SP Candidate Fateh Bahadur Singh) को कड़ी शिकस्त दी है. सतीश महाना 82,261 मतों से विजयी हुए हैं. पिछली दो चुनावों से भाजपा के सतीश महाना लगातार जीत रहे हैं और इस बार भी यहीं से ताल ठोके और विजयी हुए. 2017 में उनकी जीत का अंतर 91,826 मतों का था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है इस दिग्‍गज भाजपा नेता को हैट्रिक लगाने से रोकना कितना मुश्किल रहा. यहां से कांग्रेस ने कनिष्‍क पांडेय (Congress Candidate Kanishk Pandey) को तो बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह (BSP Candidate Surunder Pal Singh) को चुनावी मैदान में उतारा था.
शाम 05:00 बजे तक का रिजल्ट अपडेटभाजपा: 1,36,494 वोटसपा: 62,034 वोटकांग्रेस: 6,536 वोटबसपा: 12,675 वोट
दोपहर 02:30 बजे तक का रिजल्ट अपडेटभाजपा: सतीश महाना, 94417 वोटसपा: फतेह बहादुर सिंह, 31695 वोटबसपा: सुरेंद पाल सिंह, 6079 वोट
दोपहर 12:30 बजे तक का रिजल्ट अपडेटभाजपा: सतीश महाना — 35,222 मतों से आगेसपा: फतेह बहादुर सिंह— दूसरे स्थान पर
महाराजपुर सीट पर 20 फरवरी 2022 को मतदान हुआ था. यहां 58.64 फीसदी मतदान हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में महाराजपुर में 58.74 फीसदी वोटिंग हुई थी. कैबिनेट मंत्री सतीश महाना यहां से हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें:  UP Election Results 2022 Live Update: कमल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल या फिर हाथी करेगा कमाल, फैसला आज
91826 वोटों से जीते थे महाना

साल 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी से सतीश महाना ने बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार शुक्ला को 91826 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में उन्हें 1,32,394 वोट मिले थे, जबकि जबकि दूसरे स्थान पर रही बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार शुक्ला को 40,568 वोटों से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों का हाल
महाराजपुर विधानसभा सीट पर ओबीसी और जनरल मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक हैं. विधानसभा चुनाव 2012 में हुए परिसीमन के बाद महाराजपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी. यह सीट पहले सरसौल विधानसभा सीट हुआ करती थी. महाराजपुर विधानसभा सीट टीकमगढ़ के अंतर्गत आती है.
यह भी पढ़ें: UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में कौन लगाएगा जीत का गुलाल? यूपी चुनाव के नतीजे आज, पढ़ें काउंटिंग से जुड़े हर अपडेट
साढ़े चार लाख वोटर

महाराजपुर विधानसभा सीटके मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो यहां लगभग साढ़े 4 लाख वोटर विभिन्न दलों के उम्मीदवारों का भविष्य तय करते हैं. इनमें पुरुष वोटर 2.37 लाख तो महिला मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख से ज्यादा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में देखना रोचक होगा कि किस दल का प्रत्याशी यहां से विधानसभा पहुंचता है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश समेत सभी 5 राज्यों के चुनावों का परिणाम आज

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link