Mankapur Election Result Live: मनकापुर सीट से रमापति शास्त्री 26,000 से अधिक मतों से आगे, जानें रिजल्ट अपडेट्स

admin

Mankapur Election Result Live: मनकापुर सीट से रमापति शास्त्री 26,000 से अधिक मतों से आगे, जानें रिजल्ट अपडेट्स



Mankapur Election Result Live: मनकापुर के गौरा विधानसभा सीट (Mankapur Assembly Seat) पर रुझानों को देखते हुए मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा में है. अब तक की मतगणना में भाजपा (BJP) के रमापति शास्त्री (Ramapati Shastri) 26,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. यहां पर सपा (SP) से रमेश चंद्र गौतम (Ramesh Chandra Gautam), कांग्रेस (Congress) से संतोष कुमारी (Smt. Santosh Kumari), बसपा (BSP) से ​श्याम नारायण (Shyam Narayan), आप (AAP) से जय राम सुमन (Jai Ram Suman) भी मैदान में हैं.
दोपहर 03:00 बजे तक का रिजल्ट अपडेटभाजपा: रमापति शास्त्री, 65911 वोटसपा: रमेश चंद्र गौतम, 39588 वोटबसपा: श्याम नारायण, 2615 वोट
दोपहर 12:50 बजे तक का रिजल्ट अपडेटभाजपा: रमापति शास्त्री — 18,953 मतों से आगेसपा: रमेश चंद्र गौतम — दूसरे स्थान पर
सुबह 10:30 बजे तक का रिजल्ट अपडेटभाजपा: रमापति शास्त्री — 7,600 से अधिक वोटों से आगेसपा: रमेश चंद्र गौतम — दूसरे स्थान पर
यूपी के गोंडा (Gonda) जिले की मनकापुर सीट (Mankapur Assembly Seat) हाई-प्रोफाइल सीटों में शामिल है. इस सीट से योगी सरकार में कबीना मंत्री रमापति शास्त्री एक बार फिर से मैदान में हैं. उनके सामने इस सीट पर फिर से कमल खिलाने की जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें:  UP Election Results 2022 Live Update: कमल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल या फिर हाथी करेगा कमाल, फैसला आज
रमापति शास्त्री के सामने बहुजन समाज पार्टी से सपा में शामिल पूर्व विधायक रमेश चंद गौतम मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी से इस बार श्याम नारायण कोरी को मैदान में उतारा गया है. पूर्व सपा विधायक स्वर्गीय बाबूलाल कोरी की बेटी संतोष कुमारी इस बार कांग्रेस से ताल ठोंक रहीं हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों का हाल
मनकापुर विधानसभा सीट का इतिहासअगर मनकापुर विधानसभा सीट की राजनीतिक इतिहास की बात की जाए तो यहां सन 1985 और 1989 में कांग्रेस से रामबिष्णु आजाद ने जीत हासिल की थी. 1991 में बीजेपी से छेदीलाल ने जीत हासिल की थी. रामबिष्णु आजाद ने सन 1993 में कांग्रेस से दोबारा जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में कौन लगाएगा जीत का गुलाल? यूपी चुनाव के नतीजे आज, पढ़ें काउंटिंग से जुड़े हर अपडेट
सन 1996, 2002 और 2007 से रामबिष्णु आजाद ने समाजवादी पार्टी से जीत हासिल की. वहीं सन 2012 में समाजवादी पार्टी से बाबूलाल कोरी ने अपनी साइकिल दौड़ाई थी. सन 2017 की बात की जाए तो बीजेपी से रमापति शास्त्री ने जीत हासिल की और बीजेपी की सरकार में कैबिनेट समाज कल्याण मंत्री बने थे.

आपके शहर से (गोंडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Assembly election, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link