मेरठ:-यूपी विधानसभा चुनाव UP Assembly Election 2022 का 10 मार्च को परिणाम आ जाएगा.जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है.उसकी किस्मत का भी फैसला हो जाएगा.मेरठ में सात विधानसभा सीट की काउंटिंग को लेकर मेरठ प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलट के साथ मतगणना शुरू हो जाएगी.उसके बाद 8:30 बजे ईवीएम से काउंटिंग होगी.सुबह 9 बजे पहले पहला रुझान आ जाएगा.
राजनीतिक पार्टियों ने डाला डेरामतगणना स्थल से 200 मीटर दूर राजनीतिक पार्टियों ने डेरा डाल दिया है.हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा राजनीतिक पार्टियों से टेंट हटाने के लिए कहा गया है.पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल को लेकर सख्त व्यवस्था की गई है.मतगणना केंद्र पर सिर्फ पार्टी द्वारा जिन एजेंटों के नाम दिए गए हैं उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा.मतगणना केंद्र पर विशेष रूप से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का घेरा बनाया गया है.जिसमें पुलिस,पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.एडिशनल एसपी,एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे.वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जो भी फर्जी पोस्ट करेगा.उनके लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई है.ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.बताते चलें कि मेरठ की सात विधानसभा सीट का परिणाम आना है.जिनके लिए लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: मेरठ
Source link