गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ग्रेटर नोएडा शाखा के एक मुख्य प्रबंधक को 400 करोड़ रुपये के ऋण घोटाला मामले के मुख्य आरोपी लक्ष्य तंवर के साथ कथित मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया. गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने कहा कि ऋण घोटाले की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य प्रबंधक उत्कर्ष कुमार को ग्रेटर नोएडा में बैंक की शाखा से गिरफ्तार किया. घोटाले के वक्त कुमार पीएनबी की चंद्रनगर शाखा में नियुक्त थे. तंवर विभिन्न बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से जाली दस्तावेजों के आधार पर 400 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण जुटाने में कामयाब रहा था.
पुलिस ने पूर्व में बैंक के सहायक महाप्रबंधक रामनाथ मिश्रा और प्रबंधक प्रियदर्शनी को घोटाले में उनकी भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया था. एसपी अग्रवाल ने कहा कि तंवर पर धोखाधड़ी और जालसाजी के 39 मामले दर्ज हैं और कुमार पर 12 मामले दर्ज हैं. एसपी अग्रवाल ने कहा कि एसआईटी मामले में तंवर की पत्नी प्रियंका तंवर और एक दर्जन से अधिक अन्य आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एसपी ने कहा कि घोटाले में मिलीभगत करने वाले बैंक के कुछ पूर्व कर्मचारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. तंवर को गिरफ्तार किया गया था और उसकी अचल संपत्ति को गाजियाबाद प्रशासन ने पहले ही कुर्क किया था. अग्रवाल ने कहा कि तंवर के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
ऋण घोटाला अगस्त 2020 में सामने आया था, जब शिवम नामक व्यक्ति ने तंवर, उसकी पत्नी प्रियंका तंवर, पीएनबी प्रबंधक कुमार, उप प्रबंधक प्रियदर्शनी और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जीटी रोड कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में शिवम ने आरोप लगाया था कि तंवर ने उनके नाम पर 1.33 करोड़ रुपये की दो संपत्तियां खरीदी थीं और बैंक से चार करोड़ रुपये का कर्ज लिया. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शिवम और उसके पिता सुनील कुमार के तंवर के साथ घनिष्ठ संबंध थे. पुलिस ने कहा कि शिवम ने खुद को और अपने पिता को बचाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि बैंक ने उन्हें ऋण राशि की वसूली के लिए नोटिस भेजने शुरू किये थे.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
400 करोड़ के लोन स्कैम केस में पुलिस के हत्थे चढ़ा PNB का चीफ मैनेजर, जानें कैसे किया था कांड
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’ पर चर्चा
गाजियाबाद में मतगणना की तैयारी पूरी, जानें प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की व्यवस्था
गाजियाबाद में पति की बीमारी ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, मां और 3 बच्चों की मौत, पढ़ें दर्दनाक दास्तां
Delhi-NCR News: आपने पुरानी गाड़ी खरीदी है तो जांच लें, कहीं फर्जी पेपर तो नहीं है, पुलिस ने पकड़ा गिरोह
Delhi-NCR News- बाजार से दूध, पनीर या घी खरीद रहे हैं तो सावधान, आधे से ज्यादा नमूने जांच में फेल हुए
यूपी रेरा के आदेश से Delhi-NCR में पूरा होगा 660 फ्लैट का अधूरा प्रोजेक्ट, जानें प्लान
देश में इलेक्ट्रिक हाईवे निर्माण और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर सरकार का जोर
Ghaziabad News: आज से गाजियाबाद से दिल्ली बॉर्डर पहुंचाना होगा आसान
उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला
गाजियाबाद: पति के इलाज से परेशान महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news
Source link