Food for hair growth: लंबे व घने बाल हर किसी की पसंद होते हैं, लेकिन उन्हें बनाए रखने के लिए सिर्फ मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स ही नहीं खानपान में सुधार होना भी जरूरी है. बढ़ते प्रदूषण और खानपान सही न होने के कारण हमारे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जो आप खाते हैं, उसका असर आपकी सेहत के साथ स्किन और बालों पर भी पड़ता है. यही वजह है कि हमेशा ऐसी डाइट लेनी चाहिए, जो आपके बालों को पर्याप्त पोषण दें और उन्हें बेजान होने से रोके.
बालों के लिए फायदेमंद फूड- food benefits for hair
1. मजबूत बालों के लिए फायदेमंद अंडेअगर आप बालों को जड़ से मजबूत बनाना चाहते हैं तो अंडे का सेवन करें. बाल प्रोटीन से बने होते हैं और प्रोटीन की कमी होना बालों को बढ़ने से रोक सकता है. अंडे को प्रोटीन के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक माना जाता हैं, जो शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करके बालों को मजबूती देने में मदद कर सकता है. अंडे से हमें सिर्फ प्रोटीन ही नहीं जिंक, सेलेनियम, विटामिन ए, डी और बी 12 भी मिलते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं. आप रोज 1 अंडे का सेवन करें.
2. बालों को स्वस्थ बनाते हैं मूंगफली और पीनट बटरमूंगफली और पीनट बटर बालों के लिए जरूरी माने जाते हैं. मूंगफली व इससे प्राप्त होने वाले बटर में प्रोटीन होने के साथ-साथ अच्छी मात्रा में विटामिन ई और बायोटिन पाए जाते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं. इसलिए यदि आपको बालों से संबंधी समस्याएं हैं, तो आप अपनी डाइट में पीनट या पीनट बटर को शामिल कर सकते हैं.
3. बालों को लंबा करना है तो खाएं पालकअगर आप लंबे बाल चाहते हैं तो पालक का सेवन करें. पालक एक स्वास्थ्यवर्धक हरी पत्तेदार सब्जी है, जो शरीर को अनेक फायदे पहुंचाती है. इसमें आयरन, फोलेट और कई प्रकार के खास विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं.
4.सूखे मेवे बालों के लिए बनाते हैं मजबूतलगभग सभी सूखे मेवों में कई प्रकार के फैटी एसिड, जिंक और विटामिन ई और बी आदि पाए जाते हैं, जिनका सेवन करने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है और उनकी कई समस्याएं ठीक हो जाती हैं. इसलिए आप अपनी डाइट में सूखे मेवे जरूर शामिल करें.
5. झड़ते बालों को रोकते हैं खट्टे फलसंतरे व नींबू जैसे खाद्य पदार्थ विटामिन सी जैसे कई लाभदायक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो कोशिकाओं की क्षति को रोकने और हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं, जो भी लोग बालों के झड़ने से परेशान हैं तो डाइट में खट्टे फल जरूर शामिल करें.
Symptoms of heart attack: ये 3 गलत आदतें बढ़ा देती हैं हार्ट अटैक का खतरा, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV