india vs Sri Lanka 1st test match mohali rohit sharma jadeja ashwin bowling pant jayant yadav iyer team india |IND vs SL: मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू, जडेजा-अश्विन पर विकेट लेने की जिम्मेदारी

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उनका ये फैसला पंत-जडेजा ने सही करके दिखाया. भारत ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित की है. इसमें सबसे ज्यादा जडेजा ने 574 रन बनाए. अभी श्रीलंका ने 116 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. क्रीज पर अभी चरित असलंका और पाथुम निशांका मौजूद हैं. 
जडेजा ने दिखाया कमाल 
रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने 175 रन बनाने के बाद अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया. उनके अलावा रविचंद्र अश्विन ने दो और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट चटकाया. आज मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर विकेट हासिल करने की बड़ी जिम्मेदारी हैं. भारत के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं. जयंत यादव भी इस मैच में खेल रहे हैं. 
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
रवींद्र जडेजा ने आतिशी शतक लगाया है. उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं हैं. जडेजा ने अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 228 गेंदों में 175 रन बनाए. उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली है. पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली. 
वहीं, चेतेश्वर पुजारा की जगह उतरे हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया था. रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने जडेजा का बहुत ही अच्छा साथ निभाया. अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने 20 रन बनाए.   
श्रीलंका पर भारत का दबदबा
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. दोनों टीमों के बीच 1982 से भारत में टेस्ट मैच खेले जा रहे है. श्रीलंका ने भारत में 20 टेस्ट मैच खेले है लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो श्रीलंका के लिए ये सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए है और 9 मुकाबले ड्रॉ खेले गए है, लेकिन श्रीलंका को भारत में अभी भी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है.



Source link