बांगरमऊ. उन्नाव (Unnao) जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एक बांगरमऊ की विधानसभा सीट (Bangarmau) पिछले दिनों काफी सुर्ख़ियों में रही. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उपचुनाव हुआ और बीजेपी के श्रीकांत कटियार विजयी हुए. बीजेपी ने एक बार फिर श्रीकांत कटियार को ही प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के डॉ. मुन्ना, कांग्रेस की आरती वाजपेयी और बीएसपी के राम किशोर पाल से है. चौथे चरण के तहत यहां 23 फरवरी को मतदान हुआ. अब चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 2017 में कुलदीप सिंह सेंगर ने पहली बार कमल खिलाया था. लेकिन यह सीट सरकार बनने के बाद से ही सुर्खियों में आ गई. कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एक नाबालिग रेप का आरोप लगाकर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद मुखर विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर राजनीति की. इसके बाद मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया. 2020 में सेंगर को आजीवन कारावास होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ और बीजेपी के श्रीकांत कटियार विजयी रहे.
करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतदाता बांगरमऊ विधानसभा सीट पर तकरीबन साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इस सीट पर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या अधिक है. ब्राह्मण, ठाकुर, गुप्ता, कलवार और यादव मतदाता बड़ी तादाद में हैं. पाल, पासी के साथ ही दलित मतदाता भी बांगरमऊ विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
आपके शहर से (उन्नाव)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link