mumbai siddharth mohite batted long time more than 50 hour record 72 hour mark guinness | मुंबई के इस खिलाड़ी ने 72 घंटे से ज्यादा क्रीज पर बिताए, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें

admin

Share



मुंबई: सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाने की कवायद में मुंबई के एक किशोर सिद्धार्थ मोहिते ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताए और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. 
72 घंटे की बल्लेबाजी 
उन्नीस वर्षीय मोहिते ने पिछले सप्ताहांत 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाए गए 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मोहिते ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा. यह एक तरीका था, जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं.’ मोहिते को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की.
जूनून से हासिल की सफलता 
उन्होंने कहा, ‘हर कोई मेरे लिये मना कर रहा था. इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं. उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया.’गेंदबाजों का एक समूह मोहिते के सहयोग के लिए पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा. नियमों के अनुसार बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का विश्राम ले सकता है. मोहिते की रिकॉर्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिए गए हैं.
भाई और दोस्‍तों ने की मदद
सिद्धार्थ ने अपने कजिन और दोस्‍तों से बात की, जिन्‍होंने चीजों को सेट करने में मदद की. गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में एंट्री भेजने के लिए कुछ गाइडलाइन है. सिद्धार्थ के कजिन वैभव ने 3 दिनों तक उनकी बल्‍लेबाजी पर नजर रखने के लिए गवाहों की व्‍यवस्‍था की. एक शख्‍स को बल्‍लेबाजी का वीडियो रिकॉर्ड करने का काम सौंपा गया है.



Source link