In the Aughadnath temple, the Jalabhishek of Bhole Baba will be done among these arrangements – News18 हिंदी

admin

In the Aughadnath temple, the Jalabhishek of Bhole Baba will be done among these arrangements – News18 हिंदी



मेरठ:- पश्चिम उत्तर प्रदेश West Uttar-pradesh मेरठ Meerut कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर विशेष व्यवस्थाओं के बीच भक्त भोले बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे. महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में चार पहर की आरती के साथ भोले बाबा की पूजा आराधना की जाएगी.सुबह चार बजे आरती होगी. उसके पश्चात सभी भक्तजलाभिषेक कर सकेंगे.यह जानकारी NEWS-18 LOCAL MEERUT की टीम से बातचीत करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार बंसल ने दी.उन्होंने बताया कि मंदिर में साज-सज्जा से लेकर लाइटिंग की सभी तैयारियां तीव्र गति से की जा रही हैं.भक्त विधि विधान के साथ भोले बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे.
गरुड़ द्वार पर उपलब्ध रहेगा जलजो भक्त घर से जल लेकर नहीं आएंगे.ऐसे सभी भक्तों के लिए मंदिर परिसर में जल की भी विशेष व्यवस्था की गई है.मंदिर समिति के अनुसार मंदिर के गरुड़ द्वार पर सभी भक्तों के लिए जल की विशेष व्यवस्था की जाएगी.जिससे जो भी भक्त अपने घर से जल लेकर नहीं आएंगे वह सभी गरुड़ द्वार से जल प्राप्त कर भोले बाबा का विधि विधान से पूजन कर सकते हैं.विशेष बैरिकेडिंग में चलेंगी दो लाइनपुलिस प्रशासन द्वारा भी मंदिर में विशेष सुरक्षा के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं.मंदिर में प्रवेश के लिए दो लाइनहोंगी.विशेष बैरिकेडिंग के बीच भक्त भोले बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे.सुबह पांच बजे से जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू होगी जो रात्रि तक चलेगी.बताते चलें कि औघड़नाथ मंदिर का इतिहास 10 मई 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 जनवरी को औघड़नाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने आये थे.वह मंदिर परिसर में 10 मिनट तक रुके थे.उसके बाद से दूर-दराज से भी भक्तों का यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है .
रिपोर्ट:-विशाल भटनागर मेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news



Source link