Up elections 2022 bjp prateek bhushan singh contestin from gonda uttar pradesh

admin

Up elections 2022 bjp prateek bhushan singh contestin from gonda uttar pradesh



ममता त्रिपाठीलखनऊ. यूपी का चुनाव (UP Elections 2022) बाहुबलियों के जिक्र के बिना अधूरा सा लगता है. कोरोना काल में ओटीटी के बढ़ते चलन के बाद उस पर आने वाली ज्यादातर वेब सीरीज में भी यूपी के माफिया और बाहुबलियों का ही जिक्र दिखता है. मिर्जापुर इसी कड़ी की सबसे हिट वेब सीरीज थी, जिसके एक-एक डायलाग को सुनकर पूर्वाचल के लोग तालियां बजा रहे थे. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections) में बाहुबली सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) अपने बेटे प्रतीक भूषण सिंह (Prateek Bhushan Singh) के लिए चुनाव प्रचार में मिर्जापुर के कालीन भइया का डायलॉग बोलते हुए सुने जा रहे हैं.

गोंडा के मिसरौलिया गांव में चुनाव प्रचार करने के दौरान ब्रज भूषण शरण सिंह ने मिर्जापुर वेब सीरीज के किरदार कालीन भइया के स्टाइल में हाथ जोड़कर लोगों से बोला कि ‘वो बेवकूफ है, ये important नहीं है…हमारा लड़का है, वो important है. इसलिए आप लोग प्रतीक को वोट दीजिए.’ पूरे शहर में ये डायलॉग चर्चा का विषय बना हुआ है.

ब्रज भूषण शरण सिंह अपने इलाके के बाहुबली हैं. मगर इस बार बेटे के चुनाव प्रचार में वो दरवाजे दरवाजे वोट मांगने के लिए जा रहे हैं. प्रतीक गोंडा सदर से ही मौजूदा विधायक है लेकिन क्षेत्र की जनता के प्रति निष्क्रियता से लोगों में उनके प्रति जोश कम नजर आ रहा है.

ब्रज भूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा के सांसद हैं. आपको बता दें कि गोंडा की सदर सीट से प्रतीक भूषण सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला सपा के सूरज सिंह से है जो विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के भतीजे हैं. पंडित सिंह इस सीट से कई बार विधायक रहे. वह सपा की सरकारों में मंत्री भी रहे. पंडित सिंह का कोरोना काल में पिछले साल मई में निधन हो गया था.

खाता ना बही, जऊन पंडित सिंह कहिन वयह सही…और जउन जनता कहै वहय सही….ये डायलाग आज भी लोगों की जुबान पर हैं. बसपा ने मोहम्मद जकी और कांग्रेस ने रमा कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है.

निखिल मिश्रा की गोंडा में ही एक इलेक्ट्रानिक की दुकान हैं. वह कहते हैं कि युवा होने के बाद भी प्रतीक आम जनता की दिक्कतों और परेशानियों में साथ नहीं दिखते. लोग परेशानियां लेकर जाते हैं तो भी उसका निराकरण जल्दी नहीं होता.

गोंडा के लोग बताते हैं कि पहले दोनों परिवारों में दोस्‍ती थी. सूरज सिंह के पिता रविंदर सिंह और ब्रजभूषण सिंह दोस्त हुआ करते थे और साथ साथ ठेकेदारी का काम किया करते थे. मगर गोलीबारी में रविंदर सिंह की मौत हो गई और उसके कुछ दिन बाद ही पंडित सिंह पर भी हमला हुआ जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. उस मामले में ब्रज भूषण सिंह को ही आरोपी बनाया गया था. निजी अदावत अब राजनीतिक अदावत में बदल चुकी है.

आंकड़ों की बात करें तो यहां करीब तीन लाख चालीस हजार मतदाता हैं. ब्राहमण और मुस्लिम मतदाता करीब एक एक लाख है. पिछड़ा वर्ग करीब 80 हजार, दलित मतदाता 45 हजार, अन्य 15 हजार हैं.

आपके शहर से (गोंडा)

उत्तर प्रदेश

UP Election 5th Phase Voting Live: शुरूआती दो घंटों में 8.02 फीसदी मतदान, कई जगह EVM में आई खराबी

UP Election: प्रतापगढ़ में बाहुबली राजा भैया की बूथ पर 1 घंटे से रुकी वोटिंग, वोटर्स की लगी लंबी कतार

ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी, आज और कल नहीं लगेंगे टिकट के पैसे, ये है वजह

नोएडा में 32 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, विशाखापट्टनम से जुड़ें हैं इनके तार

UP Election 5th Phase Voting: पांचवें चरण की 61 सीटों पर वोटिंग जारी, केशव मौर्य-राजा भैया समेत इन दिग्‍गजों की साख दांव पर

UP Chunav: BJP समर्थकों का बसपा कार्यालय पर हमला, दारोगा-सिपाही सहित कई लोग घायल

UP Election: सीएम योगी का डिंपल पर पलटवार, कहा- भगवा में जंग का रंग देखने वालों ने विकास पर लगाई मुहर

UP Chunav: BJP सांसद के विवादित बोल, कहा- भारत तेरे टुकड़े होंगे की बात करने वालों को घर में घुसकर मारेंगे

UP Elections: खेत में लैंड किया BJP के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हेलीकॉप्टर, जानें वजह

बरेली: इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इलाज जारी

Bilari Assembly Seat: बिलारी में समाजवादी पार्टी को टक्कर देने के लिए लगाना होगा एड़ी-चोटी का जोर

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP, Gonda news, UP Election 2022, Uttar Pradesh Elections



Source link