नई दिल्ली: टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में भिड़ने वाली है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका को मात देना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा की सेना में आज कई घातक खिलाड़ियों की वापसी हुई है.