UP News Live Updates 09 October 2021: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद सांसद अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा शनिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकता है. इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा आज पेश होकर अपना बयान जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएगा. सूत्रों के मुताबिक मंत्री अजय मिश्रा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बेटे को पेश कर सकते है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से आशीष पुलिस के सामने पेश नहीं हो सका.
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार दिन को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन वह अब तक नहीं पहुंचे हैं. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गए थे. पुलिस ने अब दोबारा नोटिस चस्पा कर आशीष को शनिवार को पेश होने का कहा है.
Source link