Up news Priyanka gandhi sweep up in valmiki temple in lucknow UP minister took a pinch nodss – प्रियंका ने लगाई झाड़ू तो UP के मंत्री ने ली चुटकी, कहा

admin

Up news Priyanka gandhi sweep up in valmiki temple in lucknow UP minister took a pinch nodss - प्रियंका ने लगाई झाड़ू तो UP के मंत्री ने ली चुटकी, कहा



लखनऊ. राजधानी के लवकुश नगर में शुक्रवार को पहुंच कर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने झाड़ू लगाती दिखीं. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है. प्रियंका की इस बात के बाद यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा पर ‘देर आए दुरुस्त आए’ मुहावरा एकदम दुरुस्त पड़ता है. सिंह ने कहा कि जब मोदी जी ने 2014 में स्वच्छता अभियान शुरू किया था तो कांग्रेस ने कहा था कि मोदी जी झाड़ू लगाते हैं. लेकिन आज हम कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि आपके साथ पूरी कांग्रेस भी जुड़े हमारी यही इच्छा है.वहीं दलित बस्ती लवकुश नगर पहुंची और वाल्मिकी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई. प्रियंका ने कहा कि झाड़ू लगाना कोई छोटा काम नहीं है. देश भर में मेरे लाखों भाई बहन झाड़ू लगाते हैं. उन्होंने कहा कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ की जातिवादी टिप्पणी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

देर आए दुरुस्त आए। प्रियंका वाड्रा पर ये मुहावरा एकदम दुरुस्त पड़ता है, जब मोदी जी ने 2014 में स्वच्छता अभियान शुरू किया था तो कांग्रेस ने कहा था कि मोदी जी झाड़ू लगाते हैं। आज हम कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। आपके साथ पूरी कांग्रेस भी जुड़े: उ.प्र. सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह https://t.co/Y9yUlkKkMi pic.twitter.com/mNzVQRTeTM

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2021

गेस्ट हाउस में लगाई थी झाड़ूइससे पहले प्रियंका गांधी ने सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाई थी. इसकी फोटो सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि लोगों ने उन्हें इसी लायक छोड़ा है. इस बात पर प्रियंका ने नाराजगी जाहिर की. प्रियंका ने सीएम योगी पर करारा हमला करते हुए ट्वीट किया कि प्रदेश के सीएम ने जातिवादी बयान दिया है और अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शनिवार को यूपी की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वा‌ल्‍मिकी मंदिर में सफाई करेंगी.
वाल्मिकी समाज को साधने की कोशिशप्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने और शनिवार को कांग्रेस कमेटियों की ओर से वाल्मिकी मंदिरों में सफाई करने की बात को अब उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार प्रियंका गांधी ने झाड़ू लगाकर वाल्मिकी समाज को साधने का प्रयास किया है और कांग्रेस को एक बार फिर जमीन से जोड़ने की भी कोशिश की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link