Attacked on NSG commando Rajeev Bhadauria in Etawah Farmers working in the field saved lives nodbk

admin

Attacked on NSG commando Rajeev Bhadauria in Etawah Farmers working in the field saved lives nodbk



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले (Etawah District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के बकेवर इलाका स्थित फतेहपुरा गांव (Fatehpura Village) में दबंगों ने एनएसजी कमांडो पर जानलेवा हमला (Attack On NSG Commando) किया है. इस हमले में एनएसजी कमांडो के जवान घायल हो गए हैं. वहीं, जवान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दंबगों का साथ देने की बात कही है. कहा जा रहा है कि एनएसजी कमांडो के ऊपर दबंगों ने कल शाम को हमला किया है. कमांडो ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बावजूद भी दबंगों ने कमांडो के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
वहीं, ग्रमीणों ने दबंगों से एनएसजी कमांडो को बचाया. ग्रामीणों ने कहा कि हवाई फायरिंग और लाठी- डंडों से हमला किया गया है. जबकि कमांडो का कहना है कि पान सिंह तोमर बनने पर मजबूर न करें. साथ ही पीड़ित जवान एसएसपी के पास जान बचाने की गुहार लगाने जा पास पहुंचा. जवान का कहना है कि देश को सर्वाेच्च सुरक्षा देने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ही सुरक्षित नहीं हैं. वहीं बकेवर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. एनएसजी कमांडो के ऊपर दो दिन में दो बार जानलेवा हमला हुआ है. साथ ही लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई है.
किसानों ने दबंगों से एनएसजी कमांडो को बचायाइटावा मुख्यालय पहंच कर पीड़ित एनएसजी कमांडो राजीव भदौरिया ने बताया कि रविवार शाम को बकेवर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में उनके बड़े भाई संजीव भदौरिया और भतीजे शिवांशु भदौरिया के साथ गांव के ही दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर दी. जिसके बाद पीड़ित राजीव ने थाना बकेवर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. आज सुबह पीड़ित अपने गांव से थाने पर जा रहा था. तभी दो दर्जन लोगों ने घेर कर एनएसजी कमांडों के ऊपर फिर से हमला बोल दिया. मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर दी. पर खेत पर मौजूद किसानों ने दबंगों से एनएसजी कमांडो को बचाया.
वह देश की सुरक्षा के लिए तैनात हैएनएसजी जवान राजीव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह देश की सुरक्षा के लिए तैनात है, लेकिन उसकी सुरक्षा कोई नहीं कर रहा है. उसके गांव के दबंग पुश्तैनी जमीन को लेकर आये दिन हमें और मेरे परिवार के साथ गाली ग्लौज करते हैं. 2016 में भी इन लोगों ने मारपीट की थी. राजीव ने कहा कि हमें पान सिंह तोमर बनने पर मजबूर न करें. अगर मेरे परिवार की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती तो कहीं हमें मजबूरी हथियार न उठाना पड़े. राजीव ने बकेवर पुलिस को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
उनको फोन कर बुलाया जा रहा थाउन्होंने बताया कि दबंगों पर कार्रवाई तो नहीं हुई बल्कि बकेवर पुलिस एनएसजी कमांडो के घर पर ही पहुंच गयी और परिजनों से अभद्रता कर दी. इस पूरे प्रकरण को लेकर एसओ बकेवर ने बताया कि इन दोनों ही पार्टी के बीच आये दिन वाद विवाद होता रहता है. कल शाम को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में विवाद हुआ था तब मौके पर गए थे, लेकिन दोनों ही पार्टियां नहीं मिलीं. आज फिर से राजीव ने झगड़े की सूचना दी, लेकिन जब इनके घर गए तो कही कोई वाद- विवाद नहीं मिला. उनको फोन कर बुलाया जा रहा था लेकिन नहीं आए.

आपके शहर से (इटावा)

उत्तर प्रदेश

UP: इटावा में NSG कमांडो पर जानलेवा हमला, खेत में काम कर रहे किसानों ने बचाई जान

UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज़म खां को तीन हफ्ते का दिया समय, अगली सुनवाई 22 मार्च को, जानें पूरा मामला

UP Board Exam 2022 Date Sheet : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल में शुरू होगी ! जल्द जारी होगा टाइम टेबल

HoochTragedy in Azamgarh: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, आबकारी विभाग ने तीन अधिकारी किए निलंबित

UP Election 2022: गांधी परिवार पर अदिति सिंह का हमला, बोलीं- आप किस दुनिया में हो प्रियंका गांधी?

UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें कहां कैसे हैं समीकरण

UP Election: सीतापुर में बड़ा हादसा, चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे CISF जवानों की बस खाई में गिरी,13 घायल

माघ मेला 2022:- कल्पवास के नियम बनाते हैं इस साधना को खास, जानिए क्या हैं नियम ?

देश की टॉप टेन लाइब्रेरी में शामिल प्रयागराज की पब्लिक लाइब्रेरी में मौजूद है दुर्लभ किताबों का खजाना

मेरठ:-सीसीएसयू से जुड़े छात्रों के सपनों को अब स्टार्टअप की मदद से किया जाएगा साकार

UP Elections: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने शिवपाल यादव को दिया बड़ा ऑफर, जानें डिटेल

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Etawah Police, NSG, Up crime news, Uttar pradesh news



Source link