Ahmedabad Serial Bomb Blast Case yogi adityanath said terrorist who got death sentence his father have relation with Samajwadi Party nodark – Ahmedabad Serial Blast: सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले

admin

Ahmedabad Serial Bomb Blast Case yogi adityanath said terrorist who got death sentence his father have relation with Samajwadi Party nodark - Ahmedabad Serial Blast: सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले



लखनऊ. अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad Serial Bomb Blast) मामले में विशेष अदालत ने आज यानी शुक्रवार को दोषियों को सजा सुना दी है. कोर्ट ने वॉर अगेंस्ट स्टेट और राजद्रोह के मामले में 38 को फांसी की सजा, तो 11 दोषियों को UAPA के तहत उम्रकैद की सजा दी है. वहीं, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में आतंकियों को सजा होने के बाद यूपी की सियासत का पारा चढ़ गया है. लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि गुजरात में 2008 में सीरियल बम धमाके हुए थे. इस दौरान दर्जनों लोग मारे गए थे. उस धमाके में शामिल कुछ आतंकियों का संबंध आजमगढ़ से था, वहां के न्यायालय ने कुछ आतंकियों को आजीवन कारावास और कुछ को फांसी की सजा दी है.
सीएम योगी ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में आजमगढ़ के संजरपुर का भी एक आतंकवादी था, उस आतंकवादी को आज माननीय न्यायालय ने मृत्यु दण्ड की सजा दी है. उस आतंकवादी के पिता का संबंध, उसके परिवार का संबंध समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से है. यह समाजवादी पार्टी दंगावादी पार्टी है. नाम समाजवादी और काम दंगावादी और सोच केवल अपने परिवार तक ही सीमित है.

‘अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट’ में आजमगढ़ के संजरपुर का भी एक आतंकवादी था, उस आतंकवादी को आज माननीय न्यायालय ने मृत्यु दण्ड की सजा दी है।

‘उस आतंकवादी के पिता का संबंध, उसके परिवार का संबंध समाजवादी पार्टी से है।’ pic.twitter.com/7mKTbau0vz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2022

अनुराग ठाकुर ने भी कसा तंजसीएम योगी का वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी सपा पर तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि पहले ये आतंकियों को निर्दोष बताएंगे,फिर ये आतंकवादियों के साथ हमदर्दी जताएंगे. इसके बाद ये आतंकियों के मुकदमे वापस लेने की कवायद करेंगे. अंत में निकलेगा क्या? आतंकी और सपाई,आपस में भाई-भाई.
आजमगढ़ के 6 दोषियों को फांसी और एक को आजीवन कारावास की सजा अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में यूपी के आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार निवासी अबु बशर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह न सिर्फ इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा था बल्कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी था. इसके अलावा अहमदाबाद ब्लास्ट में आजमगढ़ के सरायमीर के संजरपुर निवासी मो. सैफ, आरिफ मिर्जा नसीम, इसरौली निवासी आरिफ बदर, शहर कोतवाली के बदरका निवासी सैफूल रहमान व कोट किला निवासी मोहम्‍मद जीशन भी शामिल हैं. इन 6 आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. जबकि पारा थाना सरायमीर निवासी मोहम्‍मद सादिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
56 लोगों की हुई थी मौत बता दें कि गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में 2008 में हुए 21 सिलसिलेवार धमाकों में आरोपी 28 लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था. अदालत ने जिन लोगों को दोषी करार दिया है उनमें सफदर नागोरी, जावेद अहमद और अतीकुर रहमान भी शामिल हैं. निचली अदालत ने धमाकों के करीब 13 साल बाद फैसला सुनाया था और मामले में 77 अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई पिछले साल सितंबर में पूरी कर ली थी. विशेष लोक अभियोजक अमित पटेल ने बताया था कि अदालत ने 49 अभियुक्तों को गैरकानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम की धारा-16, जो आतंकवाद से जुड़ा है और अन्य प्रावधानों, भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या), धारा-120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी करार दिया है. बता दें कि 26 जुलाई 2008 में हुए धमाके में 56 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 200 से ज्यादा घायल हो गए थे. ये बम धमाके इंडियन मुजाहिदीन ने 2002 में गोधरा कांड का बदला लेने के लिए किए थे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP: ललितपुर में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी पिकअप की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

अजीत सिंह हत्याकांड: अग्रिम जमानत याचिका वापस ले धनंजय सिंह ने अब सरेंडर के लिए दी अर्जी

Garhmukteshwar Assembly Seat: सपा के जबड़े से बीजेपी ने छीना था गढ़मुक्तेश्वर, इस बार क्या है समीकरण

UP Chunav: CM योगी आदित्यनाथ की शिवपाल यादव के प्रति सहानुभूति या कुछ और है मतलब?

Ahmedabad Serial Blast: सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- फांसी की सजा पाने वाले आतंकी के परिवार का सपा से संबंध

पूछते हैं नीतीश राज में क्या बदला? तो जान लीजिए- विदेशियों को गोवा से ज्यादा लुभाता है बिहार

UP Chunav: भाजपा, सपा या बसपा…किसके पास सबसे अधिक करोड़पति कैंडिडेट? देखें तीसरे चरण के ‘रईसों’ की लिस्ट

UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में शुरु हैं 2300 से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं, ITI, डिप्लोमा पास के लिए मौका

AIIMS में अब ब्लड सैंपल कलेक्ट करने की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें UP-बिहार के मरीजों का क्या होगा?

UP Chunav: बैठने को कुर्सी भी नहीं मिली; मुलायम-अखिलेश संग शिवपाल यादव की तस्वीर पर CM योगी ने ली चुटकी

UP Election 2022: थोड़ा इंतजार करिए; वायरल तस्वीर पर BJP के तंज का शिवपाल यादव ने उसी अंदाज में दिया जवाब

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ahmedabad News, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link