Russia Ukraine crisis Around 20 MBBS students of Bareilly and Rampur stuck in Ukraine amid Ukraine Russia conflict

admin

Russia Ukraine crisis Around 20 MBBS students of Bareilly and Rampur stuck in Ukraine amid Ukraine Russia conflict



बरेली: रूस और यूक्रेन (russia ukraine News) के बीच जारी तनाव का असर भारतीय स्टूडेंट्स पर भी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर के लगभग 20 एमबीबीएस स्टूडेंट्स रूस के साथ सीमा तनाव के बाद यूक्रेन से भारत वापस आने का प्रयास कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों के अनुसार, वे चाहते हैं कि भारत सरकार उन्हें वहां से निकाल ले. बता दें कि वर्तमान में बरेली के करीब 50 स्टूडेंट्स यूक्रेन में पढ़ रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रामपुर के सुभान अहमद यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं. उनका परिवार अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा का रहने वाला है. बुधवार को सुभान के पिता जलीस अहमद ने कहा, ‘मेरा बेटा उज़होरोड में राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वहां के छात्रों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. उड़ान सेवाएं बहुत अधिक किराए की मांग कर रही हैं, जिसे वहन करना हमारे लिए मुश्किल है. हमने सुभान से फोन पर बात की थी. उसकी आवाज से हमें थोड़ी राहत मिली.’
छात्र मुख्य रूप से बिथरी चैनपुर, बरेली, बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिम और रामपुर के रहने वाले हैं. यूक्रेन में एक अन्य छात्र हर्ष ने अपने माता-पिता से कहा कि वे ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से दूतावास के नियमित संपर्क में हैं और अगर कुछ होता है तो उन्हें वहां से इवैक्यूट करा लिया जाएगा. अन्य यूक्रेनी कॉलेजों की तरह ZSMU में भी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं और अन्य पाठ्यक्रमों में भी नामांकित हैं. छात्रों के परिवारों ने भी भारत सरकार से अपील की है कि यूक्रेन में जमीनी हालात में बदलाव होने पर उनके बच्चों को एयरलिफ्ट किया जाए. कीव में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीय छात्रों से ‘राजधानी शहर को अस्थायी रूप से छोड़ने’ का आग्रह किया था.
रूस-यूक्रेन संघर्ष की मूल वजह क्या है?यूक्रेन, रूस का एक पड़ोसी देश है, जिसका क्षेत्रफल 603,628 वर्ग किलोमीटर है, जो रूस और यूरोप के बीच स्थित है. यह 1991 तक सोवियत संघ का ही हिस्सा था, लेकिन सोवियत संघ के पतन के बाद यूक्रेन एक अलग देश बन गया, जिसकी अर्थव्यवस्था तुलनात्मक तौर पर सुस्त रही है और यूक्रेन की विदेश नीति कहने के लिए पूरी तरह से लोकतांत्रिक और संप्रभु है. लेकिन अमेरिका और नाटो देश का प्रभाव दिखाई देता रहा है और यूक्रेन के साथ रूस के विवाद की सबसे बड़ी वजह यही रही है कि आखिर यूरोपीय देश यूक्रेन के इतने करीबी क्यों हैं? नवंबर 2013 में यूक्रेन की राजधानी कीव में यूरोपीय संघ के साथ अधिक से अधिक आर्थिक एकीकरण की योजना को रद्द करने के यूक्रेनी राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

आपके शहर से (बरेली)

उत्तर प्रदेश

UP: ललितपुर में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी पिकअप की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

UP Election: झांसी के मोंठ में भाजपा नेता के घर पर हमले के बाद तनाव, सपा प्रत्याशी पर लगा आरोप, PAC तैनात

अजीत सिंह हत्याकांड: अग्रिम जमानत याचिका वापस ले धनंजय सिंह ने अब सरेंडर के लिए दी अर्जी

Aligarh Assembly Seat: अलीगढ़ के दो ध्रुव वैश्‍य और मुस्‍लिम, जो बनते हैं जीत और हार का कारण

Mujaffarnagar Assembly Seat: किसान आंदोलन के साये में होगा मुजफ्फरनगर में चुनाव, परिणाम पर टिकी नजर

UP Chunav: BJP ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला को पार्टी से निकाला, इस नेता पर भी गिरी गाज

UP Chunav: अयोध्या में सपा-भाजपा कैंडिडेट के समर्थक आपस में भिड़े, हवाई फायरिंग और गाड़ियों में भीषण तोड़फोड़

Khatauli Assembly Seat: खतौली में लंबे समय बाद खिला था ‘कमल’, विपक्ष की चुनौती में कितना दम?

Meerapur Assembly Seat: मीरापुर में कम था BJP की जीत का अंतर, क्या फिर होगी कांटे की टक्कर?

Russia-Ukraine Tension से UP के कई परिवार बेचैन, बरेली-रामपुर के 20 MBBS स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे, लगा रहे यह गुहार

Garhmukteshwar Assembly Seat: सपा के जबड़े से बीजेपी ने छीना था गढ़मुक्तेश्वर, इस बार क्या है समीकरण

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly news, Ukraine, Uttar pradesh news



Source link