देहरादून. नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस से जारी की गई ताज़ा रिपोर्ट के हिसाब से उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में महंगाई की दर सबसे ज़्यादा 7.62% है. उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में महंगाई की दर 5.71% पाई गई. इन आंकड़ों के हिसाब से दावा यह है कि शहरी क्षेत्रों की महंगाई के मामले में उत्तराखंड देश में नंबर वन राज्य है. हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा रहा. अब इन आंकड़ों के सामने आने के बाद एक बार फिर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हुआ है और कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं.
एनएसएसओ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ‘केंद्र के इस डेटा से साफ ज़ाहिर होता है कि उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश भर के लोग महंगाई से किस तरह परेशान हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों का दंश आम आदमी झेल रहा है.’ आपको बताएं कि सबसे ज़्यादा ओवरऑल महंगाई के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन राज्य है, जहां 7.23% महंगाई दर है और इस लिस्ट में उत्तराखंड 8वें नंबर पर है, जहां ओवरऑल महंगाई दर 6.38% देखी गई.
महंगाई से सबसे ज़्यादा त्रस्त राज्यहरियाणा इस लिस्ट में टॉप पर है. इन आंकड़ों पर आधारित न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अव्वल हरियाणा और 8वें नंबर पर उत्तराखंड के बीच में महंगाई के मामले में ये राज्य और हैं :
पश्चिम बंगाल — 7.11%जम्मू और कश्मीर — 6.74%तेलंगाना व हिमाचल प्रदेश — 6.72%उत्तर प्रदेश — 6.71%मध्य प्रदेश — 6.52%महाराष्ट्र — 6.74%
महंगाई दर बनी हुई है चुनावी मुद्दाउत्तराखंड में 14 फरवरी को संपन्न हुए मतदान से पहले विपक्ष ने महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाया, तो उत्तर प्रदेश में जारी चुनाव के दौर में भी यह मुद्दा विपक्ष शिद्दत से उठा रहा है. यूपी में अभी दो चरण में मतदान हो चुका है और पांच दौर की वोटिंग अभी बाकी है. केंद्र समेत इन दोनों चुनावी राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. चुनाव आयोग ने हाल में फाइनल आंकड़ा देते हुए बताया था कि उत्तराखंड में कुल 65.37% वोटिंग हुई.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Inflation, Uttarakhand news
Source link