Dacoit Dadua brother and former MP Balkumar Patel campaigning for SP candidate in Manikpur Assembly Seat UP Election 2022 nodark

admin

Dacoit Dadua brother and former MP Balkumar Patel campaigning for SP candidate in Manikpur Assembly Seat UP Election 2022 nodark



चित्रकूट. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मियां तेज हैं. वहीं, पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है, तो तीसरे चरण के मतदान कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. इस वक्‍त सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनावी प्रचार कर अपना दमखम दिखा रहे हैं. हालांकि चित्रकूट (Chitrakoot) में पांचवें चरण के 27 फरवरी को मतदान होना है. जबकि मानिकपुर विधानसभा सीट (Manikpur Assembly Seat) से दो प्रत्याशियों के लिए उनके बहुचर्चित चाचा अपने भतीजे को जिताने के लिए मैदान में हैं.
दरअसल चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट सबसे ज्‍यादा चर्चा में है, जहां कभी डकैत ददुआ (Dadua) का सदन चलता था और उसके इशारे पर चुनाव जीते जाते थे. हालांकि आज उसी जगह पर ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल (Veer Singh Patel) एक बार फिर सपा के टिकट पर चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी गठबंधन के सहयोगी अपना दल ने अविनाश चंद्र द्विवेदी को मैदान में उतारा है.

दो सांसद उतरे मैदान में
एक तरफ बीजेपी गठबंधन सीट के अपना दल (एस) मानिकपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी हैं, जिनका सियासी अनुभव बहुत कम है, लेकिन उनके सिर पर चाचा और पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी का हाथ है. द्विवेदी का सियासी कारवां बीजेपी के झंडे के नीचे ब्लॉक प्रमुखी से शुरू हुआ और नरैनी विधानसभा से लेकर लोकसभा तक जारी रहा है. रमेश चंद्र द्विवेदी बांदा-चित्रकूट लोकसभा सांसद रहने के बाद से अब कुर्सी से अरसे से दूर हैं. बावजूद इसके सत्ता में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, जिसके चलते वो अपने संबंधों की पोटरी लेकर अब चुनाव प्रचार में निकल पड़े हैं और गांव-गांव जाकर चुनावों चौपाल लगाकर लोगों से वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक वोट की कीमत कितनी होती है जिस तरह अटल सरकार एक वोट से सरकार गिर गई थी जिसके वह गवाह बने थे. उनके इस बयान से सियासी गलियारों में अब गर्मी बढ़ गई है.

ददुआ को बेटा दूसरी बार मैदान
मानिकपुर विधानसभा से वीर सिंह पटेल मैदान में हैं. उनके सिर पर चाचा यानी दस्यु सम्राट ददुआ के छोटे भाई बाल कुमार पटेल का हाथ है. यही नहीं, बालकुमार ने दस्यु सम्राट ददुआ के जिंदा रहते हुए वीर सिंह पटेल को पाठा क्षेत्र से भारी मतों से जिताकर जिला पंचायत सदस्य और निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाकर परिवार की राजनीति में सीधे तौर पर धमाकेदार एंट्री कराई थी. इसके बाद वह खुद मिर्जापुर से सपा के टिकट पर सांसद बने थे. हालांकि सत्ता के इस पहले भोग के बाद बालकुमार पटेल फिर सत्ता की मुख्यधारा में तो नहीं बह पाए, लेकिन व्यक्तिगत प्रोटोकॉल में कोई कमी नहीं रही. वहीं, बांदा-चित्रकूट से सपा के बाद कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रहे, लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा और फिर घर वापसी करते हुए अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए और सत्ता में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने संबंधों का हवाला देकर अब भतीजे वीर सिंह पटेल के लिए वोट की झोली लेकर मतदाताओं से साइकिल का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान वह गांव-गांव जाकर लोगों से अपने भतीजे के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि ये सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा और मतदाताओं की रहमत किस चाचा-भतीजे पर बरसेगी.

आपके शहर से (चित्रकूट)

उत्तर प्रदेश

ये मौका हाथ से न जानें दें! आज है NCR में बड़े भूखंडों की नीलामी, सस्ती दर में मिल सकती है जमीन

UP News: बगल वाले कमरे में हो रहा था ‘कांड’, रात में पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो पत्नी ने प्रेमी संग ‘महाकांड’ ही कर दिया

नोएडा अथॉरिटी ने 15 नामचीन मॉल, रेस्तरां और होटलों को जारी किया नोटिस, ये है बड़ी वजह

UP में महिला वोटरों को लुभाने को BJP ने चल दिया ‘ब्रह्मास्त्र’, इस गेम प्लान से जीत की राह आसान कर रही भाजपा

UP Election: इटावा में गरजे अखिलेश यादव, बोले-भाजपा फिर से सत्ता में आई तो यूपी को कर देगी बर्बाद

UP Chunav: सास की सियासी पिच पर बहू ठोकेगी ताल, नामांकन के आखिरी दिन SP-SBSP गठबंधन ने पुष्पा सरोज पर खेला दांव

70 साल बाद हस्तिनापुर में फिर उत्खनन शुरू; पांडवों की धरती उठाएगी रहस्यों से पर्दा, जानें पूरा मामला

UP Election : अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- चाचा के आने से सब मामला ठीक, यूपी में बनेगी सपा की सरकार

New Rail Line: अलौली से कुशेश्वरस्थान के बीच 3 नदियों से होकर गुजरेगा रेलवे ट्रैक, शुरू हुआ सर्वे

अपर्णा यादव सबसे योग्य, बहस करके देख लें अखिलेश; मुलायम की छोटी बहू की CM योगी ने ऐसे की तारीफ

UP Election: बीजेपी MP बृजभूषण सिंह का तंज, मुलायम ने अखिलेश को बनाया राजा, शिवपाल को मिला गुजारा भत्ता

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Chitrakoot News, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link