गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (UP News) के गाजियाबाद (Ghaziabad News) में दहेज की वजह से एक दुल्हन के हाथों के मेहंदी का रंग फीका पड़ गया. दहेज लोभियों का मन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि पहले तो दूल्हा पक्ष वालों ने दुल्हन को शगुन में नकली गहने चढ़ा दिए और जब विरोध जताया तो दुल्हन के पिता को बंधक बनाकर मारने की धमकी दे दी और बाद में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बारात भी लेकर नहीं आए. इस तरह से दहेज की वजह से एक लड़की की शादी टूट गई.
दरअसल, गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर 2 के रहने वाले दिशांक शर्मा के साथ दिल्ली निवासी नव्या डागा का रिश्ता तय हुआ था. पांच फरवरी को राजनगर एक्सटेंशन में ही सगाई समारोह हुआ था और सात फरवरी को शादी होने वाली थी. मगर सगाई में जो लड़की को गहने दिए गए, वह नकली थे. जब इसकी शिकायत की गई तो दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को घर बुलाया और जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने की नसीहत दी. दुल्हन के पिता प्रवीण डागा ने आरोप लगाया कि क्रेटा कार और 20 लाख रुपए की मांग न होने पर दूल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं आया.
हिंदी अखबार हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, दुल्हन के पिता प्रवीण डागा ने सिहानी गेट थाने में तहरीर दी है और पुलिस ने दूल्हे, उसके माता-पिता, बहन-बहनोई और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हा पक्ष ने क्रेटा कार और 20 लाख रुपए की मांग की थी, मगर मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हा पक्ष द्वारा बारात नहीं लाने की वजह से उनके करीब 15 लाख रुपए डूब गए.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News
Source link