Up assembly elections 2022 why rahul and sonia gandhi not campaigning in up chunav for congress is priyanka the reason

admin

Up assembly elections 2022 why rahul and sonia gandhi not campaigning in up chunav for congress is priyanka the reason



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) के लिए प्रचार अभियान से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभी तक दूरी बना रखी है. कांग्रेस ने यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सोनिया गांधी का नाम ही नहीं है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम तो इस लिस्ट में है, लेकिन वह अब तक चुनाव प्रचार के लिए यूपी नहीं आए हैं.
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि मणिपुर चुनावों के लिए सोमवार को जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम सबसे ऊपर है. वहीं उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी भी शामिल थी. राहुल गांधी की अगर बात करें तो वह उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे हैं. राहुल ने मंगलवार को ही पंजाब में जनसभा को संबोधित किया. ऐसे में सवाल उठता है कि सोनिया और राहुल गांधी उत्तर प्रदेश चुनाव से इतनी दूरी क्यों बनाए हुए हैं?
ये भी पढ़ें- यूपी में दूसरे चरण में 62% मतदान, जानें क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?
दरअसल जानकारों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान उत्तर प्रदेश में यह पूरा चुनाव प्रियंका गांधी के ही चेहरे पर लड़ना चाहता है. इससे पहले भी पंजाब में पिछली बार के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी वहां प्रचार अभियान में न के बराबर गए. वह पूरा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के चेहरे पर ही लड़ा गया था. कांग्रेस वही रणनीति इस बार यूपी चुनाव में भी अपनाती हुई दिख रही है, जहां चुनाव का पूरा दारोमदार प्रियंका गांधी ने अपने कंधे पर उठा रखा है.
ये भी पढ़ें- बुर्के में फर्जी वोटिंग कर रही दो महिलाएं पकड़ी गईं

कई जानकार इसे कांग्रेस में नेतृ्त्व परिवर्तन की कोशिश के तौर पर भी देख रहे हैं. दरअसल कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी एक तय समय के लिए यह पद संभाल रही है. वह खराब सेहत का हवाला देते हुए पहले ही यह पद छोड़ चुकी थीं. वहीं राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने से साफ इनकार कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती है तो प्रियंका गांधी को नया पार्टी अध्यक्ष बनाया जा सकता है और तब उनके पास आलोचकों को दिखाने के लिए यूपी चुनाव का रिजल्ट भी होगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Congress, Rahul gandhi, Sonia Gandhi, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link