Up chunav 2022 akhilesh yadav done request workers to win and support samajwadi party alliance candidates upns – UP Chunav: अखिलेश यादव बोले

admin

Up chunav 2022 akhilesh yadav done request workers to win and support samajwadi party alliance candidates upns - UP Chunav: अखिलेश यादव बोले



लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने दूसरे चरण के मतदान से पहले अपील की है. शनिवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “सपा के सभी विधानसभा के निवेदकों; पूर्व सांसद/ विधायक/ जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लाक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य/ बीडीसी व प्रत्याशी रहे पंचायत अध्यक्ष /ब्लॉक प्रमुखों से पार्टी की अपील है कि वो सपा-गठबंधन प्रत्याशी की जीत में पूर्ण समर्थन-सहयोग करें! सबको स्थान ~ सबको सम्मान. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सत्ता में वापसी का दारोमदार दूसरे चरण के चुनाव पर टिका है, जहां मुस्लिम मतदाता काफी अहम है. दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 78 मुस्लिम उम्मीदवार चार अलग-अलग प्रमुख पार्टियों से चुनाव मैदान में है.
गठबंधन के सहारे अखिलेश इस बार अपनी नौका पार कराने की कोशिश में जुटे हैं, फर्क इतना है कि इस बार वो ना तो कांग्रेस को भाव दे रहे हैं और ना ही बसपा को अपनी साइकिल की सवारी करा रहे हैं, उन्होंने इस बार छोटे दलों पर दांव खेलने का मन बनाया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी, आरएलएडी और अपना दल (कमेरावादी) के साथ समाजवादी पार्टी अपना दम लगाने का प्रयास करने कर रही है. अखिलेश यादव ने इस बार के विधानसभा चुनाव में मात्र इतने ही दलों से गठबंधन किया है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में फोटो सहित पोस्ट की अपील.

दरअसल, अखिलेश यादव गठबंधन की ताकत के जरिए बीजेपी को इस बार सत्ता से दूर रखने की कोशिश में हैं और इसीलिए छोटे-छोटे दलों को उन्होंने अपना साथी बना लिया है. हालांकि इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि अब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर जीत दर्ज करते है. इसकी तस्वीर 10 मार्च को नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Omprakash Rajbhar, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP news, UP politics



Source link