Uttar Pradesh Elections 2nd phase key candidates Azam Khan Suresh Khanna BJP BSP Samajwadi Party nodark

admin

Uttar Pradesh Elections 2nd phase key candidates Azam Khan Suresh Khanna BJP BSP Samajwadi Party nodark



रामपुर. पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण के तहत 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Election 2022) हो चुका है. वहीं, अब सबकी निगाहें दूसरे चरण की 55 सीटों पर टिकी हुई है. इस दौरान अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में 14 फरवरी को मतदान होना है. इस चरण के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, तो कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर होगी.
दरअसल, दूसरे चरण में योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) और गुलाबो देवी के साथ बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से रामपुर के सांसद आजम खान (Azam Khan), कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता मैदान में हैं. हालांकि दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, इस चरण में कांठ, बरेली कैंट और शाहजहांपुर में सबसे अधिक 15-15 उम्मीदवार हैं. साफ है कि इस चरण में सभी विधानसभाओं के सिर्फ एक ईवीएम का प्रयोग होगा. बता दें कि एक ईवीएम में 16 प्रत्‍याशियों के नाम आ सकते हैं.

योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना की प्रतिष्ठा दांव पर!
शाहजहांपुर की सदर सीट से यूपी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर उनको समाजवादी पार्टी-आरएलडी के तनवीर खान और बसपा के सर्वेश चंद्र से चुनौती मिलेगी. बता दें कि पिछले चुनाव में खन्‍ना ने सपा के कैंडिडेट को 16 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराया था.

जेल से चुनाव लड़ रहे हैं आजम
रामपुर की सदर सीट पर सपा के दिग्‍गज नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के आकाश सक्‍सेना, कांग्रेस के नवाब काजिम खान और बसपा के शंकर लाल सैनी से है. बता दें कि भाजपा प्रत्‍याशी के कारण ही आजम खान जेल हैं. वहीं, रामपुर के नवाब परिवार से आजम खान की पुरानी अदावत है.

क्‍या डॉ. धर्म सिंह सैनी को मिलेगी जीत?
यही नहीं, दूसरे चरण में यूपी के पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. वह सहारनपुर की नकुड़ सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ मुकेश चौधरी को मैदान में उतारा है. वैसे पिछले बार सैनी भाजपा से चुनाव जीते थे और योगी कैबिनेट में मंत्री बने थे, लेकिन चुनाव से पहले उन्‍होंने साइकिल का दामन थाम लिया.

आंवला में धर्मपाल सिंह सैनी को मिल रही कड़ी चुनौती
आंवला सीट पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सिंह सैनी को सपा के राधाकृष्‍ण शर्मा, बसपा के लक्ष्‍मण प्रसाद और कांग्रेस के ओमवीर यादव से कड़ी चुनौती मिलने की उम्‍मीद है. हालांकि धर्मपाल यहां से 1996, 2002, 2012 और 2017 में विधायक बन चुके हैं. यही नहीं, वह योगी सरकार में सिंचाई मंत्री थे, लेकिन बाद में उनसे त्यागपत्र ले लिया गया था. इसके बाद उनको संगठन में लाया गया था.

बलदेव सिंह औलख की प्रतिष्ठा दांव पर!
योगी कैबिनेट के मंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर सीट से मैदान में हैं. उनका सपा के अमरजीत सिंह, बसपा के रामअवतार कश्‍यप और कांग्रेस के संजय कपूर से होगा. पिछली बार उन्‍होंने कांग्रेस को हराकर ही चुनाव जीता था.

महबूब अली और गुलाबों देवी भी मैदान में
अमरोहा सीट से सपा ने अपने पूर्व मंत्री महबूब अली को मैदान में उतारा है. इस सीट पर उनको भाजपा के राम सिंह सैनी और बसपा के नावेद चुनौती देंगे. वहीं, संभल की चंदौसी सीट पर योगी कैबिनेट की मंत्री गुलाबो देवी एक बार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. सपा ने यहां से विमलेश, कांग्रेस ने मिथिलेश और बसपा ने रणविजय सिंह पर दांव लेगाया है.

क्या बीजेपी को मिलेगी पहले वाली बढ़त?
2017 के चुनाव में भाजपा ने 9 जिलों की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थी. जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 15 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें ही मिली थी. बहुजन समाजवादी पार्टी इन जिलों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. अब चुनौती भारतीय जनता पार्टी के सामने यह है कि इन सीटों पर अपनी जीत को कायम रखे और पुराने इतिहास को दोहराए. खास बात ये भी है कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव के मैदान में बड़े पैमाने पर उतरने के बाद सियासी समीकरण बदले हैं. दूसरे चरण की कुछ सीटों पर ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी भी अच्छा असर डाल सकती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP School Reopen News: योगी सरकार का ऐलान, यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे सभी स्कूल, जानें गाइडलाइन्स

UP Election 2022: यूपी चुनाव के दूसरे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट

Congress Candidate List: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और कैंडिडेट लिस्ट, जानें कहां से कौन उम्मीदवार

UPTET 2021 Result: इस तारीख को आएगा UPTET का रिजल्ट, 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को है इंतजार

UP Chunav: नवाब काजिम अली खान दूसरे चरण के सबसे रईस कैंडिडेट, जानें किस पार्टी से कितने करोड़पति ठोक रहे ताल

यूपी में बड़ा उलटफेर; कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, अमरोहा से घोषित प्रत्याशी सलीम खान सपा में शामिल हुए

Gruesome Murder: युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंखें फोड़ कर मार डाला; सड़क किनारे मिली लाश

हिजाब विवादः लड़कियों के पक्ष में उतरीं प्रियंका गांधी तो साधु-संत बोले- मेंटल हॉस्पिटल में कराएं इलाज

UP Board Exam 2022: परीक्षा केंद्रों की सूची में इस वजह से हो रही है देरी, जानें कब आएगा टाइम टेबल

UP Election: नितिन गडकरी का दावा- सीएम योगी ने यूपी में किया कानून का राज बहाल, फिर बनेगी बीजेपी सरकार

Bhojpuri में पढ़ें- दखिन से शुरू भईल चुनाव में मुफ्त देबे के वादा

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Suresh Khanna, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link