Bsp released 9 candidates list for up election 2022 given ticket to amanmani tripathi and sudhir singh upns

admin

Bsp released 9 candidates list for up election 2022 given ticket to amanmani tripathi and sudhir singh upns



लखनऊ. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की. बसपा ने छठवें और सातवें चरण के मतदान वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है. इस लिस्ट में बीएसपी ने पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी (Amanmani Tripathi) को महराजगंज के नौतनवा सीट से प्रत्याशी बनाया है. जबकि गोरखपुर के सहजनवा से माफिया सुधीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.
बलरामपुर के तुलसीपुर से भुवन प्रताप सिंह, महाराजगंज के नौतनवा से अमनमणि त्रिपाठी, महाराजगंज के सिसवा से धीरेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर के सहजनवा से सुधीर सिंह, कुशीनगर के खड्डा से निसार अहमद, कुशीनगर के तमकुहीराज से संजय गुप्ता, कुशीनगर के फाजिलनगर से इलियास अंसारी, देवरिया के रुद्रपुर से सुरेश कुमार तिवारी और बलिया के बेरिया से सुभाष यादव को टिकट दिया है.
बता दें कि महाराजगंज के नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला व सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने मोर्चा खोला दिया है. गौरतलब है कि अमनमणि के पिता अमरमणि त्रिपाठी कवियत्री मधुमिता शुक्ला के हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

बीएसपी प्रत्याशियों के नाम.

इससे पहले सारा सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मायावती कानून की बात करती हैं तो दूसरी तरफ कानून हाथ में लेने वाले को बसपा का उम्मीदवार बनाती हैं. इस तरह कैसे प्रदेश में मां-बहनों की रक्षा हो सकेगी . उधर, कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने भी अमन को टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की है. निधि ने कहा कि जब मायावती मुख्यमंत्री थीं, तब वे मधुमिता हत्याकांड में न्याय दिलवा रही थीं. लेकिन आज उसी आरोपी को अपनी पार्टी का टिकट दे रही हैं. ये कैसा न्याय है.
2017 में 19 पर बीएसपी ने हासिल की थी जीतउत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी. इसमें से बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थी. कुल 403 सीटों में से 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में अन्य दलों और निर्दलीयों के हिस्से में 5 सीटें थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP Leader Mayawati, BSP UP, Gorakhpur news, Lucknow news, Mayawati, UP Assembly Election 2022, Up crime news, UP Election 2022, UP police



Source link