Ind vs wi rohit sharma shikhar dhawan 3rd ODI west indies kl rahul virat kohli clean sweep series deepak chahar| IND Vs WI: भारत की ओपनिंग जोड़ी पहले से ही तय, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की निगाहें

admin

Share



अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज जीत ली है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट से और दूसरा मैच 44 रन से जीता था. अब भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप हैं. 
ओपनिंग जोड़ी पहले से ही तय 
तीसरे वनडे मैच से पहले ही रोहित शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि उनके साथ ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर शिखर धवन उतरेंगे. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शिखर पहले और दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में लंबे समय के बाद टॉप ऑर्डर में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तिकड़ी दिखाई देगी. क्लीन स्वीप करने के लिए भारतीय बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा. 
रोहित शर्मा कर सकते हैं बदलाव 
भारतीय सीरीज पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर की जगह रोहित कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. कुलदीप हमेशा से ही अपनी खतरनाक गेंदों के लिए जाने जाते हैं. अगर ऐसा हो जाता है, तो मैदान पर काफी दिनों के बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप की जोड़ी दिखाई दे सकती है. वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है. चाहर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. 
भारत कर सकता क्लीन स्वीप 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैच टीम इंडिया (Team India) ने तूफानी तरीके से जीते हैं. भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने कमाल का खेल दिखाया. दोनों ही मैचों में विंडीज टीम कहीं टिक ही नहीं सकी. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का तोड़ नहीं ढूंढ सके. आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप (Clean Sweep) के इरादे से मैदान पर उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे जल्दी 10 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. भारत ने पहला मुकाबला 6 विकेट और दूसरा मैच 44 रन के अंतर से जीता था. वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा कई युवा खिलाड़ियों को मैच में आजमा सकते हैं. 
तीसरे वनडे के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और दीपक हुड्डा.   
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (कप्तान), ओडीन स्मिथ, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन.



Source link