लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के (UP Election 2022) पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच भाजपा नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मतदाताओं का उत्साह बताता है कि इस बार भी भाजपा (BJP) को पिछले चुनाव की भांति ही अप्रत्याशित सफलता मिलने जा रही है. इसके साथ उन्होंने जनता जनार्दन का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है.
मौर्य ने कहा कि जनता ने भाजपा के सुशासन और कानून के राज वाली सरकार के लिए अपना अमूल्य वोट दिया है. दंगागर्दी, गुंडागर्दी और पलायन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए किए गए काम को लेकर अपना वोट दिया है. हम उनकी उम्मीदों पर फिर से खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक पहले चरण में मतदाताओं के रुझान की बात है, तो बीजेपी फिर से 2017 दोहराने जा रही है. हम 50 से 54 सीटें जीतने जा रहे हैं. बीजेपी का मुकाबला किसी भी दल से नहीं है बल्कि सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच दूसरे नंबर की लड़ाई है.
सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग सबको स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन का अवसर दिया है. 5 साल में बीजेपी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है. जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है. आने वाले अन्य चरणों में बीजेपी की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई देगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज हार ही मान ली. उन्होंने तो नेताओं को टीवी पर बयान देने से भी रुकवा दिया है. हार का डर उनके दूसरे सहयोगी पर इस कदर था कि वो वोट डालने ही नहीं गया. कांग्रेस को कोई पूछ ही नहीं रहा. सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ है.
सपा प्रमुख को नींद आयेगी न सपनामौर्य ने कहा कि बीजेपी ने बड़ी ईमानदारी और दमदारी से अपना संकल्प पत्र जनता के सामने रखा था. आज के रुझानों से साफ है कि जनता को बीजेपी के संकल्पों पर भरोसा है. उसे सपा के झूठे वचनों और कांग्रेस के ढकोसलों से कोई वास्ता नहीं है. आज की रात अखिलेश यादव को नींद और सपना दोनों ही नहीं आने वाला है. उनको करारी हार का अंदाजा हो गया है, इसलिए जनता को डराने धमकाने के लिए अब अपने सहयोगियों के माध्यम से माफिया और दंगाई को टिकट दे रहे हैं. जनता इनके गुंडाराज की वापसी बिल्कुल होने नहीं देगी. काशी से कैराना तक बीजेपी की लहर है, इसके आगे अब किसी को जनता मौका देने वाली नहीं है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: केशव मौर्य का दावा-पहले चरण में BJP जीतेगी 50 से ज्यादा सीटें, सपा-बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ
UP Election 2022 LIVE Updates: यूपी चुनाव में पहले चरण में बंपर वोटिंग, कैराना में सबसे ज्यादा 65.30% मतदान
UP Chunav: अमनमणि को BSP ने दिया टिकट, मधुमिता शुक्ला की बहन व सारा सिंह की मां ने खोला मोर्चा
CM Yogi Adityanath Education: सिर्फ गणित के शौकीन नहीं हैं सीएम योगी, इन चीजों में भी है दिलचस्पी
UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की प्रत्याशियों की 11वीं लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
एम.टेक कर बिजनेस किया, नहीं चला तो ATM लुटेरा बन गया इंजीनियर, MLC बनने का था ख्वाब
बड़ी खबर: लखीमपुर हिंसा मामले में मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष को मिली HC से जमानत
यूपी विधानसभा चुनाव: चुनावी घोषणापत्र में ‘मुफ्त’ वादों की बहार। अबकी बार किसकी सरकार।
UP Chunav 2022: कांग्रेस ने जारी की 9वीं लिस्ट, गोरखपुर सीट से योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को दिया टिकट
UP Election: दूसरे चरण में 25% उम्मीदवार दागी, सबसे ज्यादा सपा के प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस
UP Chunav: इलेक्शन ड्यूटी पर इंस्पेक्टर बन गया कवि, वायरल VIDEO पर आ रहे रिएक्शन
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link