मेरठ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें आती थीं, तब दंगे शुरू हो जाते थे. दंगों की वजह से कर्फ्यू लगता था जिसकी वजह से व्यापारी, गरीब परेशान होते थे. मुजफ्फरनगर का दंगा, सहारनपुर का दंगा और बिजनौर का दंगा. नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी काम दंगावादी है.
इसके साथ उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और लोक दल ने निर्दोष लोगों को मरवाया, झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. जब मुजफ्फरनगर का दंगा हो रहा था तब 2 लड़कों (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) की जोड़ी कहां चली गई थी? एक लखनऊ से दंगा करवा रहा था और एक दिल्ली से तमाशा देख रहा था.
पहले घरों में छुपे थे और चुनाव आते ही आ गए बाहरयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा को छोड़कर तमाम राजनीतिक दल काफी देर तक अपने घरों में छिपे रहे, लेकिन अब चुनाव से पहले सभी बाहर आ गए हैं. मैं उन्हें 10 मार्च तक इंतजार करने के लिए कहना चाहता हूं, उसके बाद ‘ इनकी पूरी गरमी शांत हो जाएगी.’
ये भी पढ़ें- UP Chunav : वीरप्पन जैसी मूंछें बनीं पहचान, जानें कौन हैं अंसार अहमद और किस पार्टी ने खेला है दांव
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में कहा था कि सुख तीर्थ के विकास के लिए हमारी सरकार ने पूरा प्रयास किया है. त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है और फिर करेंगे भी क्यों नहीं? पिछले 5 साल से यूपी में भाजपा बिना रूके, बिना थके और बिना झुके हर तीर्थ स्थल का विकास कर रही है. डबल इंजन की सरकार ने यूपी में जनता को हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से दी है. याद करिए आज से 5 साल पहले इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत क्या हुआ करती थी? हर पर्व के पहले यहां पर दंगा होता था.हर दंगे के बाद महीनों तक कर्फ्यू चलता था.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link