india vs west indies rohit sharma deepak chahar indian team 1st one day virat kohli CSK bowler shardul thakur | इस विस्फोटक खिलाड़ी के करियर से खिलवाड़ कर रहे कप्तान Rohit Sharma! CSK को जिताई थी ट्रॉफी

admin

Share



नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारत ने अपना 1000वां वनडे मैच जीत लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत हुई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई है. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाया. उनकी वजह से ही वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम सिर्फ 176 रन ही बना सकी, लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक घातक प्लेयर को मौका नहीं दिया है. बल्कि अपने आखिरी मैच में ये स्टार प्लेयर टीम इंडिया को जीत के दरवाजे तक ले गया था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस स्टार खिलाड़ी को नहीं दिया मौका 
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया, जबकि स्टार गेंदबाज दीपक चाहर को नजरअंदाज कर दिया. इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को केएल राहुल (KL Rahul) ने बाहर का रास्ता दिखाया और चाहर को जगह मिली थी. चाहर ने उस मैच में कमाल का प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. उन्होंने मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही 34 गेंदों पर तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई थी. इतने लाजबाव खेल के बाद भी उनको टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया. ऐसा बहुत ही कम देखा गया है कि किसी खिलाड़ी ने आतिशी खेल दिखाया हो और अगले ही मैच से उसको बाहर कर दिया गया हो. 
सीएसके को अपने दम पर दिलाई ट्रॉफी 
दीपक चाहर (Deepak Chahar) हमेशा से ही अपनी घातक गेंदबाजी और कातिलाना बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सीएसके (CSK) को अपने दम पर आईपीएल 2021 (IPL 2021) की ट्रॉफी दिलाई थी. उनकी धारदार गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कुल 15 मैचों ने 14 विकेट लिए थे. जब भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को विकेट की जरूरत होती थी तब वह दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नंबर घुमा देते थे. चाहर की गेंदबाजी को खेलना ऐसा है जैसे लोहे के चने चबाना. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. चाहर स्विंग गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटकाते देते हैं.  
हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज 
दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवर्स में वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ विकेट निकालकर देते हैं. चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं उन्होंने 5 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए और उन्होंने श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी. टी20 क्रिकेट में वह भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. चाहर ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 
तूफानी तरीके से जीता भारत ने मैच 
भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए विंडीज टीम को 176 रन पर रोक दिया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई, उनकी वजह से भारतीय टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच सकी थी. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां वनडे मैच जीता है. भारत के 1000 वनडे के सफर में कई शानदार पल रहे हैं. फैंस को महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा वर्ल्ड में लगाया हुआ छक्का अभी तक याद है. 



Source link