IND vs WI Team India captain Rohit Sharma said team wants a finisher like MS Dhoni | कप्तान बनते ही रोहित शर्मा को धोनी की याद, माही को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि टीम को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद कोई फिनिशर नहीं मिला है और अगले साल होने वाले वनडे से पहले उन्हें एक ‘फिनिशर’ मिलने की उम्मीद है. रोहित से जब ‘फिनिशर’ की भूमिका – विशेषकर बल्लेबाजी क्रम में छठे और सातवें स्थान – के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के अलावा और ‘बैक-अप’ तैयार करने की जरूरत है.
टीम इंडिया को फिनिशर की जरूरत
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वनडे में फिनिशर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन एमएस धोनी के संन्यास के बाद से हमें कोई नहीं मिला है जो इस भूमिका में फिट हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘हमने हार्दिक को आजमाया, यहां तक जडेजा भी खेले लेकिन हमें इस स्थान के लिए और ‘बैक-अप’ तैयार करने की जरूरत है. इस सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, उम्मीद करते हैं कि वे इन मौकों का फायदा उठाएंगे और टीम में अपना स्थान मजबूत करेंगे.’
युवा खिलाडियों पर कही ये बात
कप्तान ने कहा, ‘एक ‘फिनिशर’ महत्वपूर्ण चरण में बल्लेबाजी करता है और अकसर उसका योगदान मैच का रूख बदलने वाला हो सकता है.’ रिपोर्टर ने जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के बारे में पूछा, ‘जिस तरह से आपको और शिखर को 2013 चैम्पियंस ट्राफी में बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया था, क्या आप जूनियर खिलाड़ियों को मौका देंगे क्योंकि अभी तक एक समान यही तरीका अपनाया जा रहा है? रोहित ने आंख मारकर मुस्कुराते हुए कहा, ‘तो आप बोल रहे हो मैं और शिखर बाहर हो जाते हैं और ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपन करा दें?’
बल्लेबाजों को देंगे मौके
रोहित ने कहा, ‘भविष्य में हमें काफी मैच खेलने हैं इसलिए बल्लेबाजों को काफी मौके मिलेंगे. शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका में अच्छी बल्लेबाजी की थी, अब उन्हें कोविड हो गया, यहां तक ऋतु को भी कोविड है इसलिए ईशान को मौका मिल रहा है और इसलिए युवाओं को मौके मिलते रहेंगे लेकिन आप इनका इस्तेमाल किस तरह करते हो, यही अहम चीज है.’



Source link