अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को किया ICC ने बैन, बड़ी हरकत के लिए पाया गया दोषी

admin

Share



नई दिल्ली: पाकिस्तान के 21 साल के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) पर आईसीसी ने बैन लगा दिया है. दरअसल ये गेंदबाज गलत गेंदबाजी एक्शन के बाद निलंबित कर दिया गया. दरअसल ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, जहां दुनियाभर के दिग्गजों ने उनके एक्शन पर सवाल उठाया था. जिसके बाद आईसीसी ने उनके ऊपर अब बैन लगा दिया है. 
पाकिस्तानी गेंदबाज हुआ बैन
बता दें कि बैन लगने से पहले हसनैन (Muhammad Hasnain) के एक्शन को 21 जनवरी के दिन लाहौर में टेस्ट किया गया था. बीबीएल में उनके एक्शन पर लगातार सवाल खड़े हुए थे. सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने भी उनके एक्शन पर सवाल उठाए थे. अब उन्हें आईसीसी के निर्धारित 15 डिग्री नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. जिसमें वो गुड लेंथ बॉल, बाउंसर और फुल लेंथ बॉल फेंकते हैं. 
पीएसएल में भी नहीं करेंगे बॉलिंग
बता दें कि अब बैन हटने तक हसनैन (Muhammad Hasnain) पाकिस्तान सुपर लीग में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट लिए थे. अब हसनैन अपना बॉलिंग एक्शन सुधरने तक एक कंसल्टेंट के अंडर प्रैक्टिस करते रहेंगे. लेकिन अब उन्हें किसी भी प्रकार के मैचों में तबतक गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं जब तक उनका एक्शन ठीक नहीं हो जाएगा. 
पीसीबी रखेगा खास ध्यान
वहीं पीसीबी ने भी हसनैन (Muhammad Hasnain) का खास ख्याल रखते हुए एक गेंदबाजी कोच देने का वादा किया है. पीसीबी ने हसनैन के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मोहम्मद हसनैन एक शानदार गेंदबाज हैं जो 145 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. पीसीबी ने अब तय किया है कि वो पीएसएल के आगे आने वाले मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वो अब अपने एक्शन को ठीक करने पर ध्यान देंगे. बोर्ड उन्हें एक नया गेंदबाजी कोच भी देगा.’
हसनैन पाकिस्तान के लिये आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिए लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया. वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहीं खेल सकेंगे.



Source link