Battleline drawn in karhal constituency between union minister sp singh baghel vs akhilesh yadav in up election 2022 nodark – UP Election: एसपी सिंह बघेल ने भरी हुंकार, बोले

admin

Battleline drawn in karhal constituency between union minister sp singh baghel vs akhilesh yadav in up election 2022 nodark - UP Election: एसपी सिंह बघेल ने भरी हुंकार, बोले



मैनपुरी. यूपी की सियासत में मैनपुरी आज यानी सोमवार को सुर्खियों में रहा. दरअसल जिले की करहल विधानसभा सीट (Karhal Constituency) से सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने अपना नामांकन किया है. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उनके खिलाफ भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल (Union Minister SP Singh Baghel) ने पर्चा भरा है. हालांकि बघेल के नामांकन करने के समय तक भाजपा से कौन लड़ेगा इस बात की किसी को भनक नहीं थी, लेकिन सपा प्रमुख के नामांकन के तुरंत बाद पार्टी ने बड़ा सियासी दांव खेल दिया. इसके बाद अखिलेश यादव और बघेल की बयानबाजी शुरू हो गयी है.
अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सिखाने का काम करेगी. वहीं, उन्‍होंने नामांकन के बाद ट्वीट किया, ‘नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हुई.मिशन 22 की ओर बढ़ता एक और कदम. बाइस में बाइसिकल!.’
बघेल ने कही ये बात एसपी सिंह बघेल ने नामांकन के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के माध्यम से करहल में कमल खिलेगा. विकास और विनाश के बीच ये चुनाव होगा. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भी मेरे खिलाफ नामांकन किया है. किसी को हल्का ना आंका जाए. वोट की चोट को अच्छे-अच्छे नहीं झेल पाएं हैं. मैं सभी शोषित, पीड़ित और वंचित लोगों से अपील करता हूं कि सब लोग एक होकर आ जाएं फिर हमेशा के लिए यहां से गुंडागर्दी को समाप्त करते हैं.
करहल विधानसभा सीट पर सपा का दबदबाबता दें कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट बेहद खास है. सोबरन सिंह यादव लगातार 4 बार से करहल से विधायक हैं. साल 1993 से लेकर आज तक सिर्फ एक बार साल 2002 में यहां सपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. समाजवादी पार्टी के बाबूराम यादव साल 1993 और 1996 में करहल से चुनाव जीते. साल 2002 में सोबरन ही भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते. साल 2007 में सपा ने फिर से वापसी की और सोबरन सिंह ही साइकिल के सिंबल पर विधायक बने. वहीं, साल 2017 में भी भाजपा अपनी लहर होने के बावजूद सोबरन सिंह यादव का किला नहीं भेद पाई और वह चौथी बार करहल के विधायक बने. उन्होंने भाजपा की रमा शाक्य को पटखनी दी थी. करहल विधानसभा में साल 2017 में कुल 49.57 फीसदी वोट पड़े थे. सोबरन सिंह यादव को यहां 1 लाख 4 हजार 221 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा की रमा शाक्य को 65 हजार 816 वोट मिले थे. जबकि 29 हजार 676 वोट बीएसपी के दलवीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे.
करहल में ऐसे हैं जातीय समीकरणकरहल विधानसभा में करीब 3 लाख 71 हजार वोटर हैं. इसमें यादव वोटरों की संख्या लगभग 1 लाख 44 हजार है, जो कि कुल मतों का 38 फीसदी बैठता है. जबकि 14183 वोटर मुस्लिम हैं. इसके अलावा शाक्य (34946), ठाकुर (24737), ब्राह्मण (14300), लोधी 10833) और जाटव (33688) वोटर्स का भी दबदबा है.

आपके शहर से (मैनपुरी)

उत्तर प्रदेश

UP Election: एसपी सिंह बघेल ने भरी हुंकार, बोले- करहल में खिलेगा कमल, विकास और विनाश के बीच है ये चुनाव

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की बेटी की छज्जे से गिरकर मौत

UP Chunav: भाजपा ने अखिलेश यादव के बाद शिवपाल को भी घेरा, जसवंतनगर से विवेक शाक्‍य को मैदान में उतारा

UP Election 2022 : मायावती ने जारी की प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

UP Chunav: भाजपा ने की ‘चाचा-भतीजे’ की घेराबंदी, करहल में बघेल तो जसवंतनगर में विवेक देंगे टक्‍कर, जानें पूरा गणित

UPTET answer keys 2022: आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख कल

UP Chunav: मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा बोलीं- डरकर भागना होता तो, बहुत पहले भाग जाती, अब योगी भागेंगे

Etmadpur Assembly Seat: 2017 में पहली बार जीती भाजपा क्‍या पांच साल बाद दोहराएगी इतिहास?

Chharra Assembly Seat: ठाकुर बहुल सीट छर्रा में इस बार किस ओर बह रही चुनावी हवा

Kheragarh Assembly Seat: कभी कांग्रेस का गढ़ थी यह सीट, अब भाजपा और बसपा का हुआ दबदबा

Fatehpur Sikri Assembly Seat: फतेहपुर सीकरी में जाटों का है दबदबा, 1977 से चल रही चौधराहट

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, SP Singh Baghel, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link