Up assembly election 2022 tundla constituency seat profile bjp sp bsp congress

admin

Up assembly election 2022 tundla constituency seat profile bjp sp bsp congress



फिरोजाबाद. टूंडला विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर सबसे ज्यादा जाटव वोट हैं, जिनकी संख्या लगभग 65 हजार के करीब है. इसके अलावा क्षत्रिय, यादव और बघेल भी 40-40 हजार के करीब हैं. भाजपा यहां से पहली बार 1996 में जीती थी, इसके बाद 2017 में उसके प्रत्‍याशी एसपी सिंह बघेल ने जीत का परचम लहराया. 2019 में बघेल सांसद बन गए.
इसके बाद हुए उपचुनाव में यहां से भाजपा के उम्‍मीदवार प्रेमपाल सिंह धनगर जीते. उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के महाराज सिंह धनगर को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया था. प्रेमपाल को 72950 और महाराज सिंह को 55267 वोट मिले थे.
2007 और 2012 में बहुजन समाज पार्टी के राकेश बाबू इस सीट से लगातार विधायक रह चुके हैं. राकेश बाबू की जीत का सिलसिला 2017 में एसपी सिंह बघेल ने तोड़ा. सपा इस सीट पर आखिरी बार 2002 मे जीती थी. अब तक सपा दो बार इस सीट से जीत चुकी है. तीन बार कांग्रेस, दो बार जनता दल, एक बार जनता पार्टी के खाते में यह सीट जा चुकी है. जाटव वोटर इस सीट पर निर्णायक स्‍थिति में हैं. इसके चलते यहां पर बसपा को मजबूत माना जाता रहा है. हालांकि 2019 के उपचुनाव में उसके प्रत्‍याशी खिसककर तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए थे.

आपके शहर से (फिरोजाबाद)

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Firozabad News, UP Election 2022, UP news



Source link