UP Election 2022 Yogi Adityanath says 60 Hindus were killed and 1500 were put behind bars in Muzaffarnagar riots in sp Government nodark – UP Chunav 2022: सीएम योगी बोले

admin

UP Election 2022 Yogi Adityanath says 60 Hindus were killed and 1500 were put behind bars in Muzaffarnagar riots in sp Government nodark - UP Chunav 2022: सीएम योगी बोले



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. इस वजह से सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बागपत के छपरौली पहुंचे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में 60 से अधिक हिन्दू मारे गए थे और 1500 हिंदुओं को जेल में डाल दिया था. सपा की यही पहचान है. योगी ने कहा कि सचिन और गौरव जैसे नौजवानों की हत्‍या इसलिए हो जाती है, क्‍योंकि वो अपनी बहन की रक्षा के लिए गए थे. समाजवादी पार्टी की टोपी पाप के दाग से रंगी हुई है. यही नहीं, सपा की टॉपी तो राम भक्‍तों के खून से भी रंगी हुई है.
समाजावादी पार्टी सरकार में हर तीसरे दिन दंगा होता था, लेकिन भाजपा की सरकार में 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि पहले दंगाईयों को सीएम आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, पेशेवर माफियाओं पर पहले सरकार इतनी मेहरबान होती थी कि वो ही सत्ता का संचालन करते थे. अब बागपत में हाईवे और मेडिकल कॉलेज बन रहा है और माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है.
मुलायम सिंह यादव को भी लपेटाइसके साथ सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी और मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है. इनकी संवेदना आधी आबादी या युवाओं के प्रति नहीं थी.

#WATCH | In Baghpat, UP CM Yogi Adityanath says, “More than 60 Hindus were killed and over 1500 Hindus were put behind bars during in Muzaffarnagar riots… This is the identity of Samajwadi Party. Their cap is painted with the blood of innocent Ram Bhakts.” pic.twitter.com/KQSvrPMqhM

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022

सपा के साथ बसपा पर साधा निशानायोगी ने कहा कि इनकी भर्तियों में सैफई खानदान से और पैसे लेकर भर्तियां होती थी. वहीं,समाजवादी और बीएसपी में अपराधियों को टिकट देने की प्रतियोगिता चल रही है. अगर ये विधायक बनेंगे तो तमंचे की ही खेती करेंगे, लेकिन इनका उपचार हमारे पास है और वो है जेसीबी और बुलडोजर. इसके साथ कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए मैं हेलीकॉप्टर भेजता हूं और ये कह देता हूं कि किसी ने किसी कांवड़ यात्री को छेड़ा तो ऊपर से ही काम तमाम कर देना.

#WATCH | They (SP) give tickets to criminals. Look at their candidates from Moradabad…one of them had said ‘It’s good to see Taliban in Afghanistan’… Taliban means opposer of humanity…You’re supporting it shamelessly…and SP gives them ticket: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/dAhvKsBYEU

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022

किसान, पलायन, तालिबान और कब्रिस्तान का भी जिक्र इसके साथ योगी ने कहा कि पहले गन्ना किसानों को गन्ने का मूल्य नहीं मिलता था, लेकिन अब मिल रहा है. पहले पश्चिमी यूपी से पलायन होता था. व्यापारी और युवाओं का अब पलायन नहीं बल्कि प्रगति होती है. साथ ही कहा कि समाजवादी सरकार में सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री का विकास दिखाई देता था. योगी ने कहा कि 2012 में सत्‍ता में आने पर समाजवादी सरकार ने अयोध्या में आतंकी हमले करने वाले से मुकदमे वापस लेने का पहला फैसला लिया था. अपराधियों और आतंकवादियों के प्रति उनकी संवेदना थी. यही नहीं, पिछली सरकार अपना मकान बनाती थी और अपने मकान के बारे में सोचती थी. वे सैफई महोत्सव मनाते थे.जबकि हमने अयोध्या में दीपोत्सव मनाया. वो तालिबान का समर्थन करते थे, लेकिन हमने तय किया तालिबान मानसिकता प्रदेश में पनपते नहीं देंगे.
वहीं, योगी ने कहा कि सोतीगंज की घटना आगे भी चलेगी. ये उनके गढ़ थे जहां हमारे बुलडोजर और जेसीबी चलती है. साथ ही कहा कि पेंशन न समाजवादी होती है न तो कांग्रेस होती है, ये गरीब की होती है. आज भी ये लोग (समाजवादी) प्रदेश को मुजफ्फरनगर की तरह दंगे में धकेलना चाहते हैं. कैराना का इनका प्रत्याशी कैसे धमकी देता है, अभी भी इनकी गर्मी शांत नहीं हुई है.

आपके शहर से (बागपत)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav 2022: सीएम योगी बोले- मुजफ्फरनगर दंगे में 60 हिन्‍दू मरे, 1500 को हुई थी जेल, सपा की यही पहचान

बैंड-बाजे संग दुल्हन लाने जा रहा था दूल्हा, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि देना पड़ गया भाई-पिता को कंधा

नोएडा में संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवती की मौत, प्रॉपर्टी डीलर के साथ करती थी काम

UP Chunav 2022 LIVE Updates: मुजफ्फरनगर में अमित शाह बोले- अखिलेश को लाज नहीं आती, हिम्मत हो तो…

UP Chunav: कभी कांग्रेस विधायक रहते यूपी में बनवाई थी भाजपा की सरकार, फिर भी BJP ने ही इस सीट से नहीं बनाया उम्मीदवार

UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की एक और लिस्‍ट, जानिए झांसी से किसे मिला टिकट

UP Chunav 2022: अमित शाह बोले- यूपी में अगर सपा की सरकार बनी तो जयंत भाई हो जाएंगे ‘आउट’, जानिए क्‍यों

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली’

UP: मथुरा में दिनदहाड़े प्रधान की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में डबल मर्डर से मचा हड़कंप

UP News: जब डाक विभाग की गाड़ी से निकलने लगी शराब, 32 लाख रुपए की वाइन की ऐसे हो रही थी तस्करी

UP Election: बुलंदशहर में BJP प्रत्याशी को इंटरनेशनल कॉल पर मिली धमकी, बोले- हम डरने वाले नहीं

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link