लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Chunav) में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी अपनी छठी कैंडिडेट लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी. भाजपा ने इस लिस्ट (BJP Candidate List) में 91 सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में से बीजेपी ने लगभग 20 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी की लिस्ट में 17 मौजूदा विधायकों के स्थान पर नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बीजेपी की सूची में 9 महिला और 20 अनुसूचित जाति को टिकट दिया गया है, वहीं 21 ब्राह्मण उम्मीदवारों को भी भाजपा ने मैदान में उतारा है.
किन मौजूदा विधायकों का कटा टिकट-बिसवा सीट से महेंद्र सिंह का टिकट कटा, निर्मल वर्मा को मिला-भोगनीपुर सीट से से विनोद कटियार का टिकट कटा, राकेश सचान को मिला. सचान कल ही बीजेपी में शामिल हुए थे.-फाफामऊ में विक्रमजीत मौर्या की जगह गुरु प्रसाद मौर्या को मिला टिकट.-कोराउ से मौजूदा विधायक राजमणि कोल का टिकट कटा, आरती कोल को मिला.-हैदर गढ़ में विधायक बैजनाथ रावत की जगह दिनेश रावत को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार.-बीकापुर से मौजूदा विधायक शोभा सिंह का टिकट कटा, डॉ. अमित सिंह चौहान को मिला.-गोसाईगंज से खब्बू तिवारी की जगह उनकी पत्नी आरती तिवारी को मिला टिकट.-घनघटा से श्री राम चौहान की सीट बदल दी गई है. घनघटा से गणेश चौहान को मिला टिकट. अब श्री राम चौहान को खजनी से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया.-सहजनवा से शीतल पांडे का टिकट कटा, प्रदीप शुक्ला को बीजेपी ने बनाया अपना उम्मीदवार.-खजनी से संत प्रसाद की जगह श्री राम चौहान को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार.-कुशीनगर से रजनी कांत त्रिपाठी की जगह पी एन पाठक को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया.-हाटा से पवन केडिया का टिकट कटा मोहन वर्मा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया.-देवरिया से सत्यमणि त्रिपाठी का टिकट कटा, शलभमणि त्रिपाठी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया.-रामपुर करखाना में भी बीजेपी ने उम्मीदवार बदला, सुरेंद्र चौरसिया को बनाया अपना उम्मीदवार.-बरहज से सुरेश तिवारी की जगह दीपक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया.-बेल्थरा में बीजेपी ने उम्मीदवार बदला, धनंजय कनौजिया की जगह छट्ठू राम.
महिला में किन-किन को मिला टिकटसिंधुजा मिश्रा, नीलम करवरिया, आरती कॉल , आरती तिवारी ,सरोज सोनकर ,अनुपमा जयसवाल , नीलम सोनकर , मंजू सरोज , सुनीता परीक्षित सिंह को टिकट दिया गया है.
यूपी चुनाव का पूरा शेड्यूलउत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
BJP Candidate List: BJP ने 17 विधायकों का काटा पत्ता, भाजपा की 6ठी कैंडिडेट लिस्ट में कहां से किसका टिकट कटा
UP Chunav: सपा ने जारी की 8 प्रत्याशियों की लिस्ट, लखनऊ से कासगंज तक के लिए उम्मीदवार घोषित
UP Election 2022 : 1985 के बाद पहली बार सभी सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस, क्या दिखा पाएगी ‘दहाई का दम’?
BJP Candidate List: भाजपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, 91 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे-कहां से टिकट
UP Chunav 2022 LIVE Updates: बीजेपी ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, शलभ को देवरिया से मिला टिकट
UP Chunav: बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची, लखनऊ की सभी सीटों पर उतारे कैंडिडेट
UP Chunav: सीएम योगी का सपा पर तंज, बोले- वे थे तो…राम भक्तों पर गोलियां चलीं, कांवड़ यात्राएं रद्द हुईं
Yogi Adityanath News: ‘हां मेरे पास ऑफर था’; अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ
Uttar Pradesh Election 2022: उतर प्रदेश में वर्चुअल चुनावी सभा करेंगे नीतीश कुमार!
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- वे ‘जिन्ना’ के उपासक, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं
School Closed in UP: यूपी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज, यहां जानें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
Source link