गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि इस बार पहली बार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनावी मैदान में उतरे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को गोरखपुर शहर (Gorakhpur Sadar Seat) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandra Shekhar Azad) भी ताल ठोक रहे हैं. सीएम योगी के खिलाफ आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party), बसपा के संस्थापक कांशीराम की रणनीति से प्रेरणा लेते हुए गोरखपुर के हर वार्ड में अपनी सेना बनाकर नुक्कड़ कार्यक्रमों के जरिये भाजपा से मुकाबले की कार्ययोजना तैयार की है. सीएम योगी और चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad Ravan) के अलावा अभी तक किसी प्रमुख दल ने गोरखपुर में अपने उम्मीदवार की घोषणा अधिकृत तौर पर नहीं की है.
आजाद समाज पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य और गोरखपुर के पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी डॉ मोहम्मद आकिब ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ‘हमारी पार्टी के युवाओं की टोली बनी है जो चार-चार, पांच-पांच की संख्या में नुक्कड़ कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाएगी.’ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारे प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है और मान्यवर कांशीराम साहब जिस तरह एक-एक व्यक्ति को जोड़कर सेना खड़ी करते थे वैसे ही हम लोगों ने भी गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में अपनी सेना बना ली है. कांशीराम का नाम लेकर एएसपी (आजाद समाज पार्टी) की रणनीति के दावे पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुरेश कुमार गौतम ने कहा, ‘लोग जानते हैं कि चंद्रशेखर का चाल और चरित्र क्या है, कांशीराम का नाम लेकर कोई उनका मिशन पूरा नहीं कर सकता है. ऐसे बहुत से लोग मिशन की बात कर मिशन को बेचने का काम करते हैं. सिर्फ बसपा ही कांशीराम के मिशन को पूरा करने में सक्षम है.”
चंद्रशेखर आजाद ने 2014 में भीम आर्मी की स्थापना कर दलितों के हितों को लेकर संघर्ष शुरू किया. आजाद ने अपने संगठन भीम आर्मी के राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी का गठन किया और 2020 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के उप चुनाव में बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट पर अपना पहला उम्मीदवार उतारा. एएसपी उम्मीदवार मोहम्मद यामीन बुलंदशहर के उपचुनाव में पराजित हो गये, लेकिन 13 हजार से अधिक मत पाकर उन्होंने पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. कुछ दिनों पहले तक आजाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से मिलकर चुनाव लड़ने के लिए प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी और इसके बाद अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ पार्टी ने सबसे पहले गोरखपुर से आजाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया.
डॉ.आकिब ने कहा, ‘यह चुनाव धनतंत्र बनाम जनतंत्र होगा और हम लोगों का चुनाव जनता लड़ेगी क्योंकि यह लड़ाई सामंती सोच के खिलाफ है.’ आकिब ने दावा किया कि सामंती सोच के खिलाफ हर वर्ग के इंसाफ पसंद लोग चंद्रशेखर के साथ आएंगे. वहीं भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य तथा उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति गोरखपुर निवासी संतराज यादव ने भाषा से बातचीत में दावा किया, ‘योगी के सामने गोरखपुर में चंद्रशेखर आजाद का कोई असर नहीं रहेगा, यहां के लोग तो उनको जानते भी नहीं हैं.’
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं और राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यहां 60 से 70 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर 55 से 60 हजार कायस्थ, लगभग 50 हजार वैश्य, लगभग 40 हजार मुसलमान, 25 से 30 हजार क्षत्रिय, 50 हजार अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों में सैंथवार, चौहान (नोनिया), यादव आदि मिलाकर 75 हजार से अधिक मतदाता हैं. शहरी क्षेत्र में बंगाली, पंजाबी, ईसाई और सिंधी समाज के लोग भी निवास करते हैं और अलग-अलग मोहल्लों में इनकी बसावट है.
गौरतलब है कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 2017 में भाजपा के राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक लाख 22 हजार से अधिक मत पाकर चौथी बार लगातार चुनाव जीता था जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार राणा राहुल सिंह को लगभग 61 हजार वोट मिले थे. बसपा उम्मीदवार जनार्दन चौधरी 24,297 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
कांशीराम की रणनीति और ‘सेना’ का साथ; CM योगी को घेरने को चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने बनाया प्लान
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- वे ‘जिन्ना’ के उपासक, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं
School Closed in UP: यूपी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज, यहां जानें पूरी डिटेल
UPMSP UP Board Exam 2022: कब जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट, जानें लेटेस्ट अपडेट
यूपी के IPS अफसरों का हुआ कैडर रिव्यू, अयोध्या में तैनात होंगे DIG पीएसी, बढ़ाए गए 24 पद
UP में फिर हुआ भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी का विरोध, मुर्दाबाद के लगे नारे, वीडियो हो रहा वायरल
UP Chunav 2022: यहां 3 विधानसभा क्षेत्र, 39 प्रत्याशी, एक ने भी वापस नहीं लिया नाम, जानें मामला
16 पिलर के इस फ्लाई ओवर से Delhi-Noida वाले बिना रुके पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट, जानें प्लान
UP Elections: ‘चाचा’-‘भतीजे’ को आसानी से नहीं छोड़ेंगी ‘बुआ’, अखिलेश-शिवपाल के खिलाफ Mayawati ने बना लिया यह फुलप्रूफ प्लान
UP News: मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे पति-पत्नी, घात लगाकर बैठे दबंगों ने कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ
UP Chunav: शादी के 9 दिन बाद पति की हत्या, जानिए कौन हैं चायल सीट से SP प्रत्याशी पूजा पाल?
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Gorakhpur news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
Source link