नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. चोट से उबरते हुए रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है. भारत की वनडे टीम में एक स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी हमेशा से ही रोहित का खास माना जाता है. खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर इस प्लेयर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, फिर भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरे पर कप्तान केएल राहुल ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक भी मैच नहीं खिलाया था. उसके बाद अब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में भी ईशान किशन को मौका नहीं मिला था. जबकि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर वापिस आ गए हैं. ऐसे में उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सेलेक्टर्स फ्लॉप ऋषभ पंत को मौके पर मौका दिए जा रहे हैं. वहीं, ईशान किशन की विकेटकीपिंग स्किल पंत से बहुत ही बेहतर है.
रोहित के हैं खास
ईशान किशन को रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में माना जाता है. ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने अपने दम पर मुंबई को कई मैच जिताए हैं और वह हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ईशान किशन गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से हिट करते हैं. डेथ ओवर्स में वह बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हैं. ईशान किशन जैसे खिलाड़ी कोई भी कप्तान अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा.
दूर कर सकते हैं मध्यक्रम की परेशानी
भारतीय मिडिल ऑर्डर साउथ अफ्रीका दौरे पर बुरी तरीके से फेल रहा था. सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव रन बनाने के जूझते नजर आए. ऐसे में ईशान नंबर चार या पांच पर उतर भारत के लिए ढेरों रन कूट सकते थे और भी मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो सकती थी, लेकिन लगता है सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को ना चुनकर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारी है. ईशान बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने पिछले साल ही भारत की वनडे और टी20 टीम में डेब्यू किया था.
रोहित ने की वापसी
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है. साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल कर सकती है.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीज
पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)