Dinesh Sharma and Swatantra Dev Singh will not contest UP assembly elections says BJP Source UP Election 2022

admin

Dinesh Sharma and Swatantra Dev Singh will not contest UP assembly elections says BJP Source UP Election 2022



लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे, वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों ने खबर दी है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसे लेकर फैसला भी हो चुका है.
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन दोनों के चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए हुआ है ताकि भाजपा 300 + लक्ष्य को हासिल कर सके. सूत्रों ने कहा कि दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि दोनों ही नेता 300 + के लक्ष्य को साधने के लिए पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. बता दें कि यूपी चुनाव में पहली बार योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी लड़ रहे हैं.
दरअसल, अब तक जितने भी ओपनियन पोल आए हैं, उसमें भाजपा भले ही सरकार बनाती दिख रही है, मगर वह 300 के आंकड़े को पार करती नहीं दिख रही है. जबकि भाजपा ने इस बार भी 300 प्लस का टारगेट रखा है. मगर अब तक सात एजेंसियों के ओपनियन पोल आ चुके हैं और न्यूज18 ने भी महापोल किया है, उनमें भाजपा को बहुमत तो मिल रहा है, मगर 300 प्लस के टारगेट से काफी पीछे है. हो सकता है इस वजह से भी भाजपा ने इन दोनों को चुनाव न लड़वाने का फैसला किया हो.
यूपी में कब कितने चरण में है चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव! सामने आई यह बड़ी वजह

Big News: आजम खान जेल से ही करेंगे पर्चा दाखिल, कोर्ट ने दे दी है नामांकन की मंजूरी

UP Election 2022: स्वामी से खुश अखिलेश को BJP ने दिया ‘क्लेश’, 10 दिन के भीतर ही बिगाड़ दिया सपा का गेम!

UP Chunav 2022 LIVE Updates: सपा का गढ़ भेदने उतरेंगे सीएम योगी, नड्डा और अमित शाह, जानें पूरा प्लान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : दागियों पर मची है रार, जानें सपा, बसपा और भाजपा ने अभी तक उतारे कितने दागी उम्मीदवार

UP Chunav: कल से शुरू होगा BJP का असली ‘खेला’, अमित शाह-योगी का प्लान फाइनल, देखें कब-कहां-किसका कार्यक्रम

UP Chunav: चुनाव प्रचार के लिए आखिर कब सड़कों पर उतरेंगे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी? मिल गया जवाब

राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव, तो अयोध्या से पवन पांडे, देखिए सपा की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

UP Chunav 2022: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, ये आठ उम्मीदवार होंगे जनता के बीच

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: दलबदल करने वाले नेताओं की इस बार लंबी है फेहरिस्त, देखें लिस्ट

RPN Singh पडरौना से लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, देखिए बीजेपी की संभावित 5वीं लिस्ट में कौन-कौन?

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, ​​Uttar Pradesh News



Source link