Up election 2022 mathura goverdhan constituency seat uttar pradesh chunav bjp sp bsp congress

admin

Up election 2022 mathura goverdhan constituency seat uttar pradesh chunav bjp sp bsp congress



मथुरा. गोवर्धन विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. समाजवादी पार्टी को छोड़कर इस सीट पर मुख्‍य धारा के सभी दल चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस यहां से अब तक चार बार जीती है. आखिरी बार 1985 में जीती थी. तब से लेकर अब तक कांग्रेस उम्‍मीदवारों को जीत नसीब नहीं हुई है. भाजपा भी चार बार जीत चुकी है. 1993, 96 और 2002 में लगातार तीन बार भाजपा यहां से जीती थी.
वर्तमान में गोवर्धन विधानसभा सीट भाजपा के ही कारिंदा सिंह विधायक हैं. उन्‍होंने 2017 में बसपा के राजकुमार रावत को 33 हजार वोटों से हराया था. 2012 में राजकुमार रावत इस सीट पर बसपा से जीते थे. इस सीट से दो-दो बार जनता पार्टी और जनता दल, एक-एक बार बीकेडी, रालोद और बसपा, एक बार निर्दलीय प्रत्‍याशी भी जीता है.
2012 से पहले तक गोवर्धन सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. 2008 में परिसीमन के बाद के यह सामान्‍य हो गई. 2007 में बलदेव के वर्तमान विधायक पूरन प्रकाश इस सीट से रालोद से विधायक थे. यह सीट सामान्‍य होने के बाद 2012 में वह बलदेव चले गए. गोवर्धन सीट पर 3.11 लाख मतदाता हैं. सबसे अधिक 80 हजार ठाकुर वोटर हैं. ब्राह्मण और जाट वोटरों की संख्‍या 50-50 हजार है. जाटव वोटर 55 हजार हैं. 2017 भाजपा से जीते कारिंदा सिंह को 93538 वोट मिले थे.

आपके शहर से (मथुरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, UP Election 2022, UP news



Source link