3 policemen of Aligarh dieed in road accident in Agra

admin

3 policemen of Aligarh dieed in road accident in Agra



मुरैना में पुलिसकर्मियों की कार एक ट्रक से जा टकराई. हादसे में मारे गए तीनों पुलिसकर्मियों की फाइल फोटो.Road Accident : यह मामला अलीगढ़ जिले के कोतवाली इगलास के बेसवां चौकी का है. यहां तैनात चौकी इंचार्ज सहित अन्य तीन पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. जब इनकी कार आगरा के सीमावर्ती जनपद मुरैना पहुंची थी कि तभी एक ट्रक से इनकी कार की भिड़ंत हो गई.अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में आज बुधवार सुबह भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. पुलिसकर्मियों की यह टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलीगढ़ से मध्य प्रदेश जा रही थी. इस खबर से अलीगढ़ के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. यह दुर्घटना आगरा के पास मुरैना में हुआ है. पुलिसकर्मियों की मौत पर एसएसपी अलीगढ़ ने संवेदना व्यक्त की है.
यह मामला अलीगढ़ जिले के कोतवाली इगलास के बेसवां चौकी का है. यहां तैनात चौकी इंचार्ज सहित अन्य तीन पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. इन पुलिसकर्मियों की टीम मध्य प्रदेश जा रही थी. जब इनकी कार आगरा के सीमावर्ती जनपद मुरैना पहुंची थी कि तभी एक ट्रक से इनकी कार की भिड़ंत हो गई, इस हादसे में चौकी इंचार्ज सहित अन्य दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर बेसवां क्षेत्र के ग्रामीण भी चौकी पर पहुच गए और शोक संवेदना व्यक्त की ग्रामीणों का कहना है चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों का कार्य सराहनीय रहा है.
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना इगलास से अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना हुई थी. लेकिन आगरा के सीमावर्ती जनपद मुरैना में बुधवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों (उनि मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी पवन कुमार) की मृत्यु हो गई है. यह सूचना मुरैना पुलिस के माध्यम से मिली है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link